ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना,आंदोलनरत शिक्षकों की मांग पूरी हो,विश्वविद्यालयों में शिक्षक-शिक्षकेत्तर.कर्मचारियों,पुस्तकालय कर्मचारियों के रिक्त पदों पर बहाली,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में स्नातक- स्नातकोत्तर में छात्रों के आवेदन के हिसाब से सीट बढ़ाकर नामांकन की गारंटी,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी छात्र कल्याण अध्यक्ष को बर्खास्त करने,बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपूरा के पैट उत्तीर्ण छात्रों का पीएचडी में रिक्त सीट पर नामांकन लेने का आदेश,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा का दूरस्थ शिक्षा अविलंब शुरू करने,जीडी कॉलेज में बंद बड़े ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का विस्तार केंद्र में विश्वविद्यालय संबंधी कामकाज शुरू करने
इत्यादि मांगों सहित विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सचिव अमीन हमजा के नेतृत्व में बिहार के गवर्नर राजेंद्र अरलेकर से मिला।सभी मांगों को सुनने के बाद गवर्नर राजेंद्र आरलेकर ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।गवर्नर से मिलकर मांग पत्र सौंपने के बाद एआईएसएफ के राज्यमंत्री अमीन हमजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बिहार के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक अराजकता का माहौल है शिक्षा का स्तर दिन ब दिन गिरता जा रहा है। नियमित वर्ग संचालन कर कोर्स पूरा करने में सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय पूरी तरह से विफल है। कैंपस नामांकन,फॉर्म भरने और डिग्री का अड्डा बन कर रह गया है।
दशकों से शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों और लाइब्रेरियन की बहाली पूरी तरह से ठप है। इन सारे सवालों से बिहार के गवर्नर को अवगत करा दिया गया है। अगर यह मांगे पूरी नहीं होती है तो हमारा संगठन राजभवन पर प्रदर्शन करेगा।प्रतिनिधिमंडल वार्ता में शामिल बेगूसराय के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ,ताइक्वांडो के अंतर खिलाड़ी कैसर रेहान,पटना के जिला अध्यक्ष तौसीक आलम ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालय में हर साल रिजल्ट में भारी गड़बड़ियां होती है और बच्चे विश्वविद्यालय में टपला खाते हैं और उनका भारी आर्थिक दोहन शोषण होता है।बेगूसराय जीडी कॉलेज में मौजूद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का विस्तार केंद्र हाथी का दांत साबित हो रहा है। हमलोगों ने गवर्नर साहब से अपील किया कि उसके लिए स्पेशल राजभवन से नोटिफिकेशन जारी हो ताकि विश्वविद्यालय विस्तार केंद्र में विश्वविद्यालय संबंधी कामकाज हो सके।ज्ञात हो कि बिहार भर के विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के गवर्नर से दिनांक 4 अगस्त 2023 को शाम के 6:00 बजे मिला और मिलकर विभिन्न मांगों से अवगत कराया।