गोविंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी( बेगूसराय) जीडी कॉलेज में चल रहे मतगणाना में कई पंचायतों के प्रत्यासी का रुझान सामने आगया है। जिसमें महेशवाड़ा पंचायत से मुखिया पद पर अजय सहनी ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी योगेंद्र सहनी को को हराकर विजयी हुए । सरपंच पद में रामनंदन महतो ने अपने प्रतिद्वंदी अर्जुन पंडित को हारकर कर विजयी हुए ।, पंचायत समिति पद से रीता देवी अपने प्रतिद्वन्दी रिंकू देवी को हराकर विजयी हुई ।
पहसारा पश्चिमी से मुखिया निभा देवी ने अपने प्रतिद्वन्दी ममता कुमारी को हराकर विजयी हुए । सरपंच पद पर नूतन देवी ने उषा देवी को हराकर विजयी हुए । पंचायत समिति पद पर अनिता देवी ने निवर्तमान पंसस व प्रमुख मनीषा देवी को हरा कर विजयी हुई ।
पहससारा पूर्वी में मुखिया पद दिनेश यादव अपने प्रतिद्वन्दी मुकेश सिंह को हराकर विजयी हुए । सरपंच पद के लिए संजीव कुमार यादव ने गंगाराम महतो को हराकर विजयी हुए । पंचायत समिति पद पर नीलम देवी ने मधुमाला को हराकर विजयी हुए । डफरपुर पंचायत में मुखिया पद के निवर्तमान मुखिया सुनैना देवी ने अपनी सीट बचायी ।
पंचायत समिति पद में निवर्तमान पंचायत समिति अजित सिंह ने अपनी सीट बचायी । वही
वही नावकोठी से मुखिया पद
सरपंच पद सुशील कुमार सिंह ने रेखा देवी को हराकर विजयी हुए ।वही पंचायत समिति पद पर अनिता देवी ने आशा देवी को हराकर कर विजयी हुए ।
रजाकपुर पंचायत से पंचायत समिति पद से नंदकिशोर पासवान ने अपने प्रतिद्वन्दी अमित राम को हराकर अपनी सीट बचायी ।हसनपुर बागर से पंचायत समिति पद क्षेत्र संख्या 09 से पंचायत समिति पद से मोहम्द अफताब ने मोहम्द इमरोज को हराकर विजयी हुए । वही हसनपुर बागर पंचायत क्षेत्र संख्या 10 से पंचायत समिति पद से उपप्रमुख अरविंद सिंह ने अपने प्रतिद्वन्दी पूर्व मुखिया मुक्तिनारायण सिंह को हराकर अपनी सीट बचायी ।वही विष्णुपुर से सरपंच पद के लिए सारो देवी ने अनिता देवी को हराकर विजयी हुई । वही पंचायत समिति पद के लिए अनिता देवी ने वंदना देवी को हराकर विजयीह हुई ।
वही जिला पार्षद में किरण देवी ने अपने निकटम प्रतिद्वन्दी विमल देवी को हराकर निवर्तमान जिला पार्षद इंदु देवी को तीसरे स्थान पर भेज दिया ।इस प्रकार शेष मतगणना जारी है ।मतगणा से परिणाम से पता चल रहा है कि लोग बदलाव चाह रहे हैं।