राष्ट्र संवाद संवाददाता
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की संध्या आरती के साथ-साथ माला पहन सम्मलित समारोह का आयोजन का. जिला अध्यक्ष नगर धर्मेंद्र सोनकर द्वारा किया गया ।
सभी युवाओं ने डॉ अजय कुमार को विधानसभा चुनाव में हाथ को मजबूत करने का आश्वासन जोरदार तरीके से दिया।
युवाओं ने एक सुर में कहा परिवार वाद एवं अहंकार को हराना है और ईमानदार छवि को जिताना है।
कॉंग्रेस पार्टी का दामन थामने वालों में मुख्य रूप से दीपू ओझा अध्यक्ष बारीडीह मंडल, अनंत ठाकुर जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,सुजीत झा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रशांत मंडल युवा उपाध्यक्ष, टिंकू ओझा वि प्रशांत राव संदीप सिंह मयंक सिंह शिवा राव रौनक पिंटू सिंह राजन सिंह अमन सिंह राहुल सिंह सौरभ जयसवाल आर्यन सिंह ओम सिंह अमित कुमार नीरज अग्रवाल विश्वजीत भगत अमन सिंह वेंकटेश राव प्रियांशु उज्जवल अंकुश एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की संध्या आरती के पश्चात भारतीय जनतंत्र मोर्चा के सैकड़ो की युवाओं ने थामा कॉंग्रेस का दामन।
Previous Article10 दिवसीय ” आत्म मोक्षार्थम जगत हिताय च” अभियान संपन्न
Next Article सरयू राय को जिताने के लिए कमर कस लें : निर्मल सिंह