बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भगवानपुर प्रखण्ड में नामांकन पत्रों के संवीक्षा के दौरान क्षेत्र के दो मुखिया प्रत्याशी चार वार्ड सदस्य व दो पंच प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द हो गया उक्त जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार ने देते हुए बताया कि भीठसारी पंचायत से मुखिया पद हेतु भाकपा के अंचल मंत्री के पत्नी कंचन देवी के प्रस्तावक होम गार्ड में कार्यरत होने के कारण इनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया वहीं बनवारीपुर पंचायत से स्वेता कुमारी के प्रस्तावक के उम्र कम होने के कारण नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया
वहीं बनवारीपुर वार्ड संख्या 7 से वार्ड सदस्य पद हेतु रंजू देवी के प्रस्तावक के उम्र कम होने के कारण रसलपुर वार्ड संख्या 2 से द्रोपदी देवी, संजात पंचायत के वार्ड संख्या 3 बिरजू कुमार तकिया वार्ड संख्या 5 से सुरेंद्र पासवान का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया वहीं पंच पद हेतु चंदौर वार्ड संख्या 5 से शोभा देवी व मोख्तियारपुर वार्ड संख्या 6 से रिंकू देवी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया वहीं पंच पद हेतु दामोदरपुर पंचायत से वार्ड संख्या दो व तकिया पंचायत से वार्ड संख्या 11 रिक्त रह गया.