यातायात पुलिस के खिलाफ जनता से मिले जनमत के बाद जिले के जनप्रतिनधि संग करेंगी संवाद :कन्हैया सिँह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आजसू पार्टी के प्रथम चरण मे बिभिन्न चौक पर जनता के साथ लगभग 14 हजार 6 सौ 80 हस्ताक्षर पत्र पर हस्ताक्षर युक्त जनमत प्राप्त कर यह साबित हो गया हैं की आजसू का आंदोलन जनता के हित मे लिया फैसला हैं,
कन्हैया सिँह ने कहा की आजसू पार्टी के प्रथम चरण के आंदोलन के बाद द्वितीय चरण के आंदोलन मे जनप्रतिनिधि जैसे स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पार्सद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, मुखिया सरपंच के साथ साथ बिभिन्न समाजिक संगठनों के साथ समाज के प्रबुद्ध जनो से भी समर्थन प्राप्त कर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री क़ो हस्ताक्षर युक्त ज्ञापण सौपने का कार्य आजसू पार्टी करेगी, दूसरे चरण की आंदोलन की शुरुआत भी गुरुबार से किया जायेगा और जून के प्रथम चरण मे मुख्यमंत्री क़ो यातायात पुलिस का जनता के साथ किये जा रहे आमनवीय व्यवहार से अवगत कराएगी
Breaking News Headlines कारोबार खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड राजनीति सरायकेला-खरसावां हजारीबाग