मंत्री बनने के बाद रामदास सोरेन पहुंचे जमशेदपुर ,कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से किया स्वागत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मंत्री बनने के बाद रामदास सोरेन पहुंचे जमशेदपुर जहां कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से मंत्री रामदास सोरेन का स्वागत किया। खुले जीप में मंत्री रामदास सोरेन को लेकर कार्यकर्ता कदमा स्थित शाहिद निर्मल महतो समाधि स्थल जहां इंचगढ़ की विधयक सविता महतो समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो की समाधि पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दी।
वहीं मंत्री रामदास सोरेन ने कहा की पहले तो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मंत्री पर बनाने के लिए धन्यवाद और हमें बहुत बड़ी जिम्मेवारी मिली है। पूरे राज्य में बेहतर शिक्षा देने का काम करेंगे।
स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस 80 विद्यालय खोला गया है आने वाले दिनों में इसे 400 तक पहुंचना है और राज्य में शिक्षा को स्तर को बेहतर करना है ताकि ताकि राज्य के युवा युती को बेहतर शिक्षा राज्य में ही प्राप्त हो और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े।