जमशेदपुर -: फरवरी के महीने से ही लौहनगरी तपने लगी है. गर्मी ने शहर में दस्तक दे दी है. गर्मी के दस्तक देने के साथ ही शहर के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या शुरू हो गई है. वैसे इसे दुर्भाग्य ही कह सकते हैं कि पिछले रघुवर दास की सरकार ने बागबेड़ा जलापूर्ति योजना की शुरुआत की थी, मगर 237 करोड़ की योजना में से 211 करोड़ का भुगतान संवेदक को किया जा चुका है, मगर अब तक योजना धरातल पर नहीं उतरी, जिसका
खामियाजा आज भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है. क्षेत्र की जनता गर्मी शुरू होते ही भीषण पेयजल की समस्या से जूझने लगती हैं. हालांकि जिला प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर गुरुवार से टाटा स्टील के सहयोग से बागबेड़ा क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति शुरू की गई है. जिला परिषद कविता परमार ने बताया कि जल्द ही जरूरत के हिसाब से टैंकर बढ़ाई जाएगी. इस साल गर्मी में किसी को पानी के लिए परेशान होने नहीं दिया
जाएगा. वैसे अहम सवाल यह उठता है, कि आखिर करोड़ों की योजना कब धरातल पर उतरेगी और लोगों को पेयजल की समस्या से कब निजात मिलेगा.
-कविता परमार (जिला परिषद सदस्य)