एयरोसिटी के रेस्तरां अब 24 घंटे हो सकेंगे संचालित, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने एवं आर्थिक उन्नति के मकसद से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित एयरोसिटी में 24 घंटे रेस्तरां संचालित करने की बुधवार को अनुमति दे दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इलाके में पहले से ही कुछ चार-सितारा और अन्य होटल 24 घंटे संचालित होते हैं तथा अब रेस्तरां भी 24 घंटे संचालित किए जा सकेंगे।
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री आतिशी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिसका उद्देश्य अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना तथा लाइसेंस शुल्क में वृद्धि के माध्यम से सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी करना है।
बयान में कहा गया है कि इस 24 घंटे परिचालन वाले मॉडल से न सिर्फ आगंतुकों को अच्छा अनुभव मिलेगा, बल्कि यह राज्य के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
यह पहल हरियाणा के गुरुग्राम में लागू की गई इसी प्रकार की नीति को प्रतिबिंबित करती है, जहां कई रेस्तरां को अतिरिक्त शुल्क के बदले में अधिक समय तक परिचालन करके अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सरकार ने 111 अतिरिक्त दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे काम करने की अनुमति दी थी। इसके बाद 24 घंटे काम करने की अनुमति वाले प्रतिष्ठानों की संख्या अब 700 को पार कर गई है।