अधिवक्ता दिवस पर अधिवक्ताओं ने किया नया कोर्ट में राजेश शुक्ल का किया अभिनन्दनl
कोल्हान प्रमंडल के प्रमुख अधिवक्ताओं ने आज अधिवक्ता दिवस पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल का नया बार भवन में भव्य अभिनन्दन किया और अधिवक्ता दिवस की बधाई दी।
श्री शुक्ल ने इस अवसर पर झारखंड के समस्त अधिवक्ताओं को अधिवक्ता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक अधिवक्ताओं का स्वर्णिम इतिहास रहा है। आज भी भारतीय राजनीति की धुरी अधिवक्ताओं के इर्द गिर्द घूमती है। अधिवक्ताओं को अपने सुदीर्घ गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा ग्रहण कर समाज को दिशा प्रदान करना चाहिए।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने कहा कि झारखंड सरकार को झारखंड के अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग करना चाहिए। दूसरे राज्यों में युवा अधिवक्ताओं को राज्य सरकारें प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है। झारखंड सरकार को भी झारखंड के युवा अधिवक्ताओं को प्रत्येक महीने पांच, पांच, हजार रुपये 3 बर्षो तक देने का प्रावधान स्थापित करना चाहिए। इस दिशा में झारखंड राज्य बार कौंसिल ने राज्य सरकार को अनुरोध पत्र भेजा है।
श्री शुक्ल ने राज्य सरकार से राज्य के सभी जिला और अनुमंडल न्यायालयों में आधारभूत संरचना विकसित कराने का आग्रह करते हुए कहा कि झारखंड में आधारभूत संरचना बढ़ने से न्यायिक कार्यो में गति आयेंगी और अधिवक्ता बेहतर माहौल में अपना दायित्व निभा सकेंगे।
इस अवसर पर झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य और चाईबासा के अधिवक्ता श्री अनिल कुमार महतो ने श्री शुक्ल को झारखंड के अधिवक्ताओं का गौरव और सबल प्रकाश स्तम्भ बताते हुए अधिवक्ता हित में उनके द्वारा लगातार काम करने की सराहना की।
इस अवसर पर श्री अनिल कुमार महतो, विजय शंकर पाठक, नीलेश प्रसाद ,विनीता सिंह, सुनिश पांडेय, लालटू चंद्रा, पवन कुमार तिवारी, श्याम ठाकुर, अरविन्द झा, रमेश प्रसाद, कान्तानन्द सोनी, परवेज कैसर, केदार अग्रवाल, विष्णु गर्ग सहित सैकड़ो अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल को अधिवक्ता दिवस की बधाई दी और उनका अभिनन्दन किया।