जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन की कार्रवाई, काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल में भोग वितरण को डीसी ने खुद पहुंचकर रोका, डीसी और पूजा कमेटी के संरक्षक अभय सिंह के बीच बहस
डीसी बोले-पंडाल से भोग वितरण पर रोक है, पूजा के संरक्षक अभय सिंह बोले-प्रशासन हिंदूओं से ना टकराये
करोना गाइडलाइन को पालन कराने के लिए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम खुद पूजा पंडाल के निरीक्षण करने के लिए निकले इस दौरान वे काशीडीह पूजा पंडाल में पहुंचे मंदिर परिसर में हो रहे भोग वितरण को रुकवाया
काशी डी पूजा कमेटी के संरक्षक अभय सिंह और उपायुक्त के बीच गरमा गरम बहस भी हुआ अभय सिंह ने कहा इस तरह की कार्रवाई गलत है ज्ञात हो कि भोग वितरण होम डिलीवरी के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही पूजा कमिटी को निर्देश दे दिया था