आदित्यपुर के उद्यमी सुधीर सिंह रहस्यमय तरीके से गायब
उद्यमी सुधीर सिंह के परिजनों ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की है कि सुधीर सिंह कल शाम से लापता है दूसरी तरफ सुधीर सिंह के लापता होने से एशिया का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर थाना प्रभारी से मिलकर उन्हें ढूंढने का अनुरोध किया है और थाना प्रभारी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया है
ज्ञात हो कि औद्योगिक क्षेत्र में कालीमाटी इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी है थाना प्रभारी ने बताया कि हालांकि एक लड़के ने सुधीर सिंह का मोबाइल उनके घर जाकर उनकी बेटी को दिया. उस लड़के के बारे में पता किया जा रहा है. सुधीर के मोबाइल फोन को तकनीकी सेल को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुधीर सिंह के रांची में एक घनिष्ठ मित्र रहते हैं. उनके यहां पता करने के लिए रांची पुलिस से अनुरोध किया गया है. थाना प्रभारी ने किसी अनहोनी की आशंका से इंकार किया है. संभावना यह भी जतायी जा रही है कि मानसिक आशांति के कारण शायद वे कहीं चले गए हैं