बलिया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय शिवनगर के प्रांगण में मंगलवार को दियारा विकास समिति की ओर से गंगा नदी से हो रहे कटाव को लेकर निदान पर चर्चा विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललन सिंह ने किया. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने दियारा वासियों को संबोधित करते हुये कहा कि दियारा की समस्याओं का निदान होना चाहिये. कटाव एवं जलजमाव दियारा क्षेत्र की मुख्य समस्या में शामिल है. इससे स्थानीय प्रशासन भी परिचित है. शासन एवं प्रशासन को इसका स्थाई समाधान निकालना चाहिये. जिससे लोगों का जमीन, घर एवं जीवन सुरक्षित रह सके. इस असुरक्षा से लोगों का स्थायित्व की भावना से बाहर निकलना चाहिये. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राज्य, प्रशासन एवं केंद्र प्रशासन तीनों ही संवेदनशीलता के साथ इसका निदान निकाले. उन्होंने कहा कि पिछले 7 दशकों से लोग जनप्रतिनिधियों के आश्वासनों पर ही जी रहे हैं. हाल के कुछ वर्षों में दियारा विकास समिति का गठन हुआ. यह समिति किसी के दया पर नहीं है. यह हमारा हक और अधिकार है. उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र के लिये यदि स्थाई निदान नहीं निकाला गया तो आगामी फरवरी माह में हम संघर्ष की राह पर चलेंगे. हम जिला मुख्यालय से लेकर पटना तक धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. उन्होंने दियारा वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है संघर्ष करने का. दियारावासी एकजुट हो चुके हैं. सशक्तिकरण से ही समाधान के रास्ते निकलते हैं. उन्होंने कहा कि कटाव को लेकर राज्य सरकार के द्वारा एक जगह का टेंडर निकाल दिया गया है. जबकि दूसरे जगह का टेंडर अभी तक नहीं हुआ है. सरकार संवेदनशीलता के साथ कदम बढ़ा रही है. जरूरत है कि बिना कोई झांसे में लिए समय सीमा के अंदर सरकार ठोस कदम उठाये एवं दियारा को दियारा से मुक्ति दिलाये. इससे पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह जदयू नेता अमर कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश अम्बष्ट, बलिया दक्षिणी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललन सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि राजीव कुंवर, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह पंसस सुभाष राय, ताजपुर पंचायत के मुखिया सह दियारा विकास समिति के अध्यक्ष शिवनंदन कुमार उर्फ शिवदानी, सचिव विजय कुमार सिंह, भवानंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र चौधरी उर्फ देबो चौधरी, पंसस परमानंद चौधरी, पैक्स अध्यक्ष विभाकर झा, कुतलूपुर पंचायत के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी संजय चौधरी उर्फ संजय महंथ, पूर्व मुखिया सुरेश महतो को ग्रामीणों के द्वारा शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत भी किया गया. कार्यक्रम को विधानसभा प्रत्याशी अमर कुमार सिंह, राजेश अम्बष्ट, रंजन चौधरी, मुखिया शिवनंदन कुमार, देवेंद्र चौधरी, विजय कुमार सिंह, शिक्षक विजय कुमार, शंभू पासवान, आदि ने भी अपनी अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम में ग्रामीण उमाकांत झा, विजय कुमार झा, कृष्ण कुमार राय, विजय पासवान, श्यामदेव पासवान, अमित कुमार, प्रशांत राय, विकेश कुमार, सुजय कुमार झा, गोरेलाल साह, रूपनारायण महतो, राजो यादव, पिन्टु महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
@HemantSorenJMM @Rabindranathji @RabindrnathNala @sunilsoren_mp
@Dist_Admin_Jmt @DfoJamtara
कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई|— Nizam Khan Rashtra Samvad Chief Bihar &Jharkhand (@SamvadR) January 5, 2022
*जामताड़ा:कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई| आखिर इसके जिम्मेदार कौन? हमारा सीधा संवाल क्या वन विभाग अपने कार्य शैली में लाएगी सुधार?*