आज दिनांक 22/10/2021 को कुंडहित प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार कनीय अभियंता श्री कालीचरण भगत के अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया एबं जल सहियाओं का स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 एबं जल जीवन मिशन के तहत समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 का एप्स के माध्यम से ऑनलाइन फीडबेक देने के संबंध में प्रखंड समन्वयक मो0 रफीक हुसैन के द्वारा सभी जल सहिया को प्रयोग करके बतया गया। साथ ही विभिन्न ग्राम जल एबं स्वच्छता समिति का अवशेष राशि का चेक वापस जल सहिया को देते हुए यह निर्देश दिया गया कि आपलोग अपने अपने बैंक से पासबुक अपडेट कराके उसी बैंक में विभागीय खाता में राशि एक सप्ताह में वापस करके उसका बैंक रशिद को प्रखंड SBM कार्यालय में जमा करेंगे। कनीय अभियंता द्वारा पंचायत बाबूपुर, नगरी, भेलुवा एबं बगडेहरी का प्रत्येक ग्राम का टोला वाइज घरों की संख्या का प्रतिवेदन जल सहियाओं से लिये। जिससे जल जीवन मिशन के तहत “हर घर नल से जल” योजना हेतु सिंगल विलेज स्कीम का प्रारूप तैयार किया जाना है। प्रखंड समन्वयक के द्वारा सभी जल सहिया को को अपने अपने ग्राम में SLWM के तहत मनरेगा, 14 वीं एबं 15वीं वित्त आयोग एबं SBM से निर्मित शोकपिट का सूची एक सप्ताह में प्रखंड SBM कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुखिया बगदेहरी, खजुरी, कुंडहित, सुद्राक्षीपुर एबं पालजोड़ी तथा सभी पंचायत के जल सहिया एबं स्वच्छताग्रही आशीष गोप मौजूद रहे।
कुंडहित प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी के निर्देशानुसार कनीय अभियंता कालीचरण भगत के अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया एवं जल सहियाओं का स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 एवं जल जीवन मिशन के तहत समीक्षात्मक बैठक की गई
Previous Articleआयुक्त, संताल परगना, दुमका चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप के जामताड़ा आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत
Next Article 5 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी पति-पत्नी गिरफ्तार