आबकारी घोटाला मामले में ऐक्शन मनीष सिसोदिया गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तारी हो गई है।
*शराब कांड के सबूत को नष्ट करने के आरोप में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ्तार*
*आप ने कहा भाजपा आप को डराना चाहती है जनता इसका जवाब देगी कल पूरे यूपी में आप का प्रदर्शन केंद्र सरकार को हिम्मत नहीं भ्रष्टाचारियों को नोटिस दे बैंक लुटेरों को गिरफ्तार करें अरविंद केजरीवाल*
सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया सुबह करीब 11.10 बजे सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए थे। इससे पहले भी सिसोदिया को पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने इसे टालने का अनुरोध किया था। इसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने को कहा था।
एक्साइज पॉलिसी में अनियमितता का आरोप
सीबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सीबीआई ने जीएनसीटीडी की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि
वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के लिए उपमुख्यमंत्री और प्रभारी आबकारी मंत्री, दिल्ली के जीएनसीटीडी और 14 अन्य के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया गया था। इसमें कुछ निजी लोगों को टेंडर के बाद के फायदा पहुंचाया गया था।
सीबीआई ने साल 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सिसोदिया से लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की गई। सीबीआई की तरफ से सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कारणों को स्पष्ट कर दिया।
सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित रूप से भ्रष्टाचार के मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई सिसोदिया को सोमवार को दोपहर में कोर्ट में पेश करेंगी। खबर है कि सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की दो सप्ताह की हिरासत की मांग कर सकती है। सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी मामले में पहला पूरक आरोपपत्र दाखिल करने के लिए तैयार है। सीबीआई की तरफ से सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कारण बताया गया है।