राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : बर्मामाइंस इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब एक युवक ध्वस्त किए जा चुके पुराने टिस्को क्वार्टर से ईंटें चुराने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एक असंतुलित दीवार अचानक गिर गई और युवक उसके मलबे में दब गया।
घायल युवक की पहचान मोहम्मद हिदायत के रूप में हुई है, जो ध्वस्तीकरण स्थल पर पहुंचकर गिराई गई इमारत से ईंटें उठाने लगा था। तभी अचानक एक दीवार भरभरा कर ढह गई और वह उसकी चपेट में आ गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उसे बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और ध्वस्तीकरण स्थलों पर सुरक्षा उपायों की गंभीर कमी को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।