15000 लोगों को सदस्य बनाएंगे एबीवीपी नगर इकाई के कार्यकर्ता
जिला एवं विभाग बैठक के निमित्त प्रदेश संगठन मंत्री का आगमन
बेगूसराय चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की विस्तारित बैठक जी डी कॉलेज के दिनकर सभागार में आयोजित की गई l बैठक में 1 सितंबर से प्रारंभ होने वाले सदस्यता अभियान में नगर इकाई का लक्ष्य ,आगामी अभ्यास वर्ग हेतु तैयारी एवं शैक्षणिक आंदोलन को लेकर विमर्श किया गया।पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि संगठन भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की वाहक है। संगठन का ध्येय वाक्य है – ज्ञान, शील, एकता । बैठक में उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं अभीगत कुमार ने कहा कि इस वर्ष बेगूसराय नगर इकाई 15000 लोगों को एबीवीपी का सदस्य बनाएगी ,जिसमें हाई स्कूल से लेकर उच्चतम कक्षा तक के छात्र छात्रा होंगे साथ ही शिक्षक कार्यकर्ता भी एबीवीपी के सदस्य बनेंगे l इस हेतु संगठन का विस्तार जिले के कोने कोने में होगा।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम वत्स एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री डॉक्टर सुग्रीव कुमार का आगमन बेगूसराय हुआ है l इस दौरान वे 29 तारीख को हर्ष गार्डन में जिला बैठक एवं विभाग बैठक लेंगे जिसमें आगामी प्रदेश अभ्यास वर्ग की तैयारी एवं इससे संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे l कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज एवं राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने कहा कि आज भी विद्यार्थी परिषद राष्ट्र भावना के साथ समाज के बीच कार्यरत है, ताकि भारत की आजादी के उपरांत ही देश पर राष्ट्र विरोधी तत्वों के प्रभाव को कम किया जा सके एवं भारतीय एकता को और मजबूत बनाया जाए l जी डी कॉलेज छात्रा प्रमुख सोनाली कुमारी एवं सुगंधा कुमारी ने कहा कि छात्राएं विशेष रूप से विद्यार्थी परिषद से जुड़े हैं क्योंकि उनके सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार का मंच प्रदान करने वाला एकमात्र संगठन एबीवीपी ही है, जिसके बैनर के नीचे छात्रा का सशक्तिकरण भी होगा l मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपी कुमार, दिव्यम कुमार, बंटी गौतम ,निशांत झा ,सुनील कुमार, कुमार अमन अजीत कुमार गौरव रोशन कुमार गोलू छोटू विक्रम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे l