भारत के शौर्य के प्रतीक देश की आन बान और शान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आज काशीडीह उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई: अभय सिंह
आम सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह ने कहा महाराणा प्रताप भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए वे कभी भी अकबर के सामने झुके नहीं उन्होंने कभी भी अधीनता स्वीकार नहीं की
भारत के कई राजाओं ने अकबर की गुलामी करना मुनासिब समझा पर महाराणा प्रताप ने जंगलों में भटकते रह गए कंदमूल फल खाए , कई त्रासदी झेली लेकिन वे कभी भी किसी कीमत पर दुश्मनों के आगे झुके नहीं
बियतनाम का प्रधानमंत्री भी जब भारत आया तो सबसे पहले महाराणा प्रताप के स्मारक में गया और नमन किया कि ऐसे योद्धा के कारण ही आज भारत की पवित्रता टिकी हुई है भारत माता की संपूर्ण निछावर करने वाले महाराणा प्रताप की कहानी से हमें ने बहुत कुछ सीखा है अगर आज भारत इतिहास में महाराणा प्रताप की जीवन को पाठ पुस्तक के क्रम में अगर पढ़ाया जाए तो निश्चित रूप से हर घर के आंगन में भारत माता की पवित्रता के लिए महाराणा प्रताप का जन्म होगा महाराणा प्रताप भले ही मेवाड़ में जन्मे परंतु पूरा देश उनको नमन करता है उन्होंने भगवा झंडा को कभी झुकने नहीं दिया मरते दम तक वे दुश्मनों के आगे झुके नहीं मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ऐसी महान आत्मा का पुनर्जन्म हो