चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय:भगवानपुर मुशहरी के वार्ड नंबर 6 में इन दिनों एक हरा जिलेवी का पेड़ इन दिनों खतरा को आमंत्रण दे रहा है । जिसे कोई देखने बला नही यह कभी बड़ी हादसा का रूप ले सकता है। विदित हो कि भगवानपुर मुशहरी के वार्ड नंबर 6 में बलराम सदा के घर के नजदीक एक जलेवी का हरा पेड़ हैं जिसके ऊपर से 33हजार केवी वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार हैं जिस तार के हरे जलेवी के पेड़ में सटने से बराबर चिंगारी देने लगता वही अगल-बगल मुसहरी के लोगों का घर बने होने से कभी भी खतरा होने का डर बना रहता है इस समस्या से चिंतित बलराम सदा ,अरुण सदा, शंकर सदा , मुन्ना सदा, सहित अन्य लोगों ने समस्या को दूर करने की मांग विद्युत विभाग के जेई एवं एसडीओ से की है ।अगर समय रहते इस समस्या का निदान नहीं होता है तो कभी खतरा उत्पन्न हो सकती है।