हिन्दुओ के आस्था और उस धर्म के प्रचारको पर ब्यानबाजी से परहेज करें मुस्लिम समुदाय :-अप्पू तिवारी
आज दिनांक 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार को स्वर्ण एकता मंच के जिला संयोजक श्री अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हिन्दुओ के आस्था और हिन्दू धर्म के प्रचारको पर ब्यानबाजी मुस्लिम नेताओं को नही करना चाहिए बल्कि आम आदमी पार्टी के नेता अमानुल्लाह जो देश के अखण्डता और सम्प्रभुता को तोड़ने का प्रयास कर रहा है उस पर बिलम्ब लगाना चाहिए,ताकि शहर में बने हुए आपसी सौहार्द और एकता बरकरार रहे ।
अप्पू तिवारी ने कड़े शब्दों में वैसे शब्दो की निंदा करते है जो एक राजनितीक नेता द्वारा अम्मा और अब्बा में फर्क नही समझने जैसा व्यक्तव्य मानसिक संतुलन बिगड़ने जैसा बर्ताव दिखता है,अपने आप को अल्पसंख्यक कह कह के बहुसंख्यक बन गया है ऐसे लोग और बहुसंख्यक को अल्पसंख्यक बना दिया है साथ ही यह भी बताया की विगत दिनों महंत नरसिंहनन्द सरस्वती के तश्वीर के साथ जो कायराना हरकत है और ऐसी घटना से हिन्दू समाज ही नही बल्कि पूरे सनातन समाज मर्माहत है और पूर्णतः माफी मांगनी चाहिए और दुबारा ऐसी कोई घटना नही घटे इसका पुख्ता व्यवस्था कर बिगड़ैल युवाओ जिन्हें मदरसे से आदेश देकर ऐसे घृणित कार्य के लिए प्रोत्साहन पर रोक लगनी चाहिए अन्यथा शहर की विधि व्यवस्था बिगड़ने में ज्यादा वक्त नही लगेगा,