प्रदर्शनकरियों पर लाठी चार्ज जमकर हुई आंसू गैस व वाटर कैनन का इस्तेमाल
बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार पर साधन निशाना*
पुलिस पदाधिकारी और जवान हुए हैं घायल कार्रवाई होगी: एसएसपी रांची
राष्ट्र संवाद संवाददाता
हेमंत सरकार के अधूरे वादों को याद दिलाने के लिए मोरहाबादी मैदान में भाजपा युवा मोर्चा के आह्वान पर जमा युवाओं की पुलिस के साथ झड़प हुई है. झड़प में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. झारखंड भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा बाबूलाल मरांडी नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, विधायक भानु प्रताप शाही और विधायक नवीन जयसवाल, विधायक समरी लाल समेत कई नेता घायलों का हालचाल जानने एम्स पहुंचे.
भाजपा युवा मोर्चा की आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए पूरे राज्य से युवाओं की आई भीड़ बड़ी संख्या में मोहराबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे थे इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस की इस कार्रवाई में बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं जो रिम्स में भर्ती हैं. उन्हें देखने बीजेपी के वरिष्ठ नेता पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने आज जो कार्रवाई की है वह जनरल डायर की याद दिलाती है.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि निहत्थे युवाओं का लहू बहाया गया है. आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. लाठियां चलाई गई है. उन्होंने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने आए थे. इस बार के चुनाव में झारखंड के युवा हेमंत सरकार को बंगाल की खाड़ी में बहा देगी. उन्होंने कहा कि आज की घटना ने जनरल डायर की याद दिला दी. पूरे मोरहाबादी मैदान को छावनी में बदल दिया गया था. उन्होंने कहा कि दर्जनों कार्यकर्ता घायल हैं.
रांची में बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच भिड़ंत, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, विधायक समेत कई नेता-कार्यकर्ता घायल
रांची में युवा आक्रोश रैली के दौरान हजारों बीजेपी कार्यकर्ता रांची पहुंचे. मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास जाने के दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की. पुलिस की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई
जगह-जगह वाहनों की चेकिंग, आक्रोश रैली में जा रहे भाजपाइयों की प्रशासन संग बहस, कहा- दो माह में सरकार बदलेगी फिर
आक्सीजन पार्क के नजदीक पुलिस और भाजयुमो कार्यकर्ता के बीच झड़प हुई. पुलिस के द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पानी की बौछार किए गए, जिसमें बीजेपी के कई नेता कार्यकर्ता घायल हुए हैं. बीजेपी विधायक सी पी सिंह, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह भी घायल हुए हैं वही अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी को भी परेशान होते देखा गया मोरहाबादी से सीएम आवास घेरने कार्यकर्ता सिद्धो कान्हो पार्क पहुंच चुके हैं.
हेमंत सरकार के खिलाफ आयोजित युवा आक्रोश रैली में भाग लेने आ रहे युवाओं को रोके जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि युवाओं का आक्रोश बताता है कि हेमंत सोरेन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित युवा आक्रोश रैली में भाग लेने पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से युवाओं को जगह-जगह रोका गया है इसके बावजूद इतनी संख्या में युवा पहुंचे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि इस सरकार के खिलाफ किस कदर नाराजगी है
पुलिस पदाधिकारी और जवान हुए हैं घायल कार्रवाई होगी: एसएसपी रांची
रांची पुलिस ने पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदर्शनकरियों ने बैरिकेडिंग को तोड़ने का काम किया और जिस चीज का परमिशन मिला था उसके विरुद्ध उनका आचरण था उन लोगों ने जिला पुलिस बल के पदाधिकारी पर हमला किया कई पुलिस पदाधिकारी और जवान घायल हुए हैं चिन्हित करके सभी पर कार्यवाही की जाएगी
*बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार पर साधन निशाना*
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आक्रोश रैली सरकार डर गई है पूरे मामले की भाजपा न्यायिक जांच की मांग करती है पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना भी एक खूबसूरती है सरकार को उसके किए गए वायदे को याद दिलाने के लिए झारखंड के युवाओं ने आक्रोश रैली के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराना चाहा था लेकिन सरकार की दमनात्मक करवाई यह दर्शाती है कि युवाओं का भविष्य हेमंत सरकार में सुरक्षित नहीं है
दीपक प्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2 महीने बाद हमारी सरकार बन रही है और इस घटना की जांच करवा कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी