डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज का दिन आपके भाग्य उदय के लिए बहुत सुंदर है। आपकी आर्थिक आमदनी और आज का आपका व्यवसाय मिला-जुला रहेगा आपको भी संगम धैर्य और प्रसन्नता से आज का दिन बिताना चाहिए।
२👏 वृष राशि–
हर प्रकार से सुंदर और शुभ व्यवस्थित दिन है आज आपका अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए दसों दिशाओं से आपको सफलता मिलने वाली है ।
३💐 मिथुन राशि —
बातों बातों में आपका काम बनेगा और बातों बातों में आपका काम बिगड़ सकता है। तो आज झूठ नहीं बोलिए किसी को अंधकार में नहीं रखिए ।आज का दिन आपके लिए लाभदायक ही सिद्ध होगा।
४👏 कर्क राशि —
चापलूस और चरित्रहीन मित्रों से सीधे-सीधे दूरी बनाए आज इन्हें कोई अवसर नहीं दीजिए अपने निजी जीवन के बारे में उनके साथ कोई बात नहीं कीजिए यह लोग आपका सारा काम चपत कर देंगे
५ 💐सिंह राशि –
अपने अहंकार जिद और पद के घमंड को आज हीरे से खारिज कीजिए क्योंकि आज आपको भारी सफलता मिलने वाली है सम्मान मिलने वाला है अपने घर से लेकर बाहर लोगों का सहयोग मिलने जा रहा है
६ 👏कन्या राशि —
बिना सोचे समझे किसी को कुछ मत बोलिए बिना सोचे समझे कोई निर्णय नहीं लीजिए उदारता पर नियंत्रण कीजिए अत्यधिक लापरवाही ठीक नहीं आलस ठीक नहीं अपने नींद पर नियंत्रण कीजिए आज का दिन आपकी सफलता के लिए बहुत सुंदर है।
७ 💐तुला राशि —
अपने हिसाब से आपको जो अच्छा लगता है वैसा ही कीजिए आज बाहरी हस्तक्षेप बिना मतलब दूसरे का इंटरफेयर आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा जो लोग अच्छे परामर्श देते हैं हर समय आपको धोखा नहीं दे करके आपको उचित मार्गदर्शन करते हैं वैसे लोगों का परामर्श लीजिए।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने अंदर नहीं चेतन लगाइए अपने अंदर नई ऊर्जा का संचार कीजिए अंदर से आत्मविश्वास को जगा कर आज का म कीजिए आपका हर प्रयास लगभग सफल होने जा रहा है
९ 🌺धनु राशि —
जहां तक संभव हो अपने स्वास्थ्य प्रदान दीजिए और अपने चापलूस मित्रों से दूरी बनाकर रखिए। समाज के लिए दूसरों के लिए उतना ही कम कीजिए कि आपका अपना घर परिवार अपना निजी जीवन कमजोर नहीं पड़े बर्बाद नहीं हो। अपने उदारता पर पूरा नियंत्रण रखिए
१० 👏मकर राशि —
आज एक रूपरेखा तैयार कीजिए एक योजना तैयार कीजिए और एक रूटीन तैयार कीजिए उसे वास्तविक आकार देने के लिए समय लीजिए श्री कृष्ण भगवान की आराधना माता राधा रानी की आराधना आज आपके लिए बहुत सहायक सिद्ध होगा।
११💐 कुम्भ राशि —
आपके व्यवसाय में बैठी होगी आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और आपका काम आपके हिसाब से आगे बढ़ेगा आज आपके व्यवसाय में आपकी आमदनी में नौकरी में हर क्षेत्र में आज आपको लाभ देखने को मिलेगा बस आपको सोच अच्छा रखना है
१२🚩मीन राशि —
आपके जीवन का एक अनमोल दिन है अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान रखें अपने अंदर के कुंठा को पूर्वान्ह को आगे मत आने दीजिए आज का दिन आपकी आर्थिक समृद्धि व्यावसायिक समिति के लिए बहुत सुंदर है
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503