डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
अधिक बस वाला काम मत कीजिए आज आपको जो भी सफलता मिलने जा रही है सहायता से सफलता मिलेगी इसीलिए बीच-बीच में समस्या उत्पन्न हो तो तनाव नहीं लेना चाहिए।
२👏 वृष राशि–
आपका दिन व्यापार के लिए और आर्थिक स्थिति के लिए बहुत सुंदर है ।आज आपको अपने कमजोरी स्वीकार करनी होगी ।
३💐 मिथुन राशि —
जहां-जहां आपको लगातार सफलता मिल रहे थे आज वहां बाधा उत्पन्न हो सकती है और जहां आपको लगातार सफलता मिल रहे थे आज वहां सफलता मिलेगी तो ऐसी स्थिति में आप शांत चित होकर अंदर से अपना आत्मविश्वास जगा कर पूरे सावधानी से संगम से कम कीजिएगा
४👏 कर्क राशि —
आपकी राशि पर जिन ग्रहण का शुभ प्रभाव है उसके प्रभाव से आप आज भारी सफलता प्राप्त करेंगे
५ 💐सिंह राशि –
देखते-देखते में आज आपको काम के बाद आ जाएंगे बहुत सारे दायित्व मिलेंगे बहुत सारे काम करने पड़ेंगे तो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा भोजन पर ध्यान दीजिएगा
६ 👏कन्या राशि —
आपकी राशि पर आज शनि और बुध का सीधा प्रभाव है आपका काम तो बनेगा किंतु आज बहुत अधिक परेशान करना होगा जो आपने कल्पना किया है वह कल्पना इतनी आसानी से सफलता में नहीं बदलेंगे इसके लिए आपको बुद्ध विवेक समय और व्यवहार सब कुछ समर्पित करना होगा
७ 💐तुला राशि —
व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपका बहुत ही सुंदर है सफल है हड्डी में दर्द है तो आज बाहर की यात्रा काम करने का प्रयास कीजिएगा।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
जो आपके अपेक्षा है आज आपकी अपेक्षा पूरी होने जा रही है अपने योजना बनाई है यदि आप तत्पर होकर उसे पर प्रयास कीजिएगा तो आपका काम सहज रूप से होता जाएगा
९ 🌺धनु राशि —
आपके द्वारा संपादित कार्य आज पूरे होने जा रहे हैं आपकी आशा भी पूरी होगी आपने जो कल्पना की है आज सफलता के रूप में सरकार होने जा रहे हैं
१० 👏मकर राशि —
कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है सफलता छोटी हो या बड़ी और सफलता होती है आज इस बात को आपको स्वीकार करना चाहिए
११💐 कुम्भ राशि —
आपके व्यवसाय में आज भारी वृद्धि होगी आपका काम निरंतर आगे बढ़ेगा आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी आपको अपने मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए
१२🚩मीन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा जहां तक संभव होगा अपने चापलूस मित्रों से दूरी बनाकर रखिएगा
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो।
🕉️