डॉ सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड द्वारा प्रस्तुत राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज कई प्रकार से आपको परिवर्तन देखने को मिलेंगे काम में परिवर्तन अचानक समय में परिवर्तन और अचानक स्थान में परिवर्तन आप हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहिए। आपकी नौकरी में सब कुछ ठीक-ठाक दिखाई पड़ रहा है ।आपकी आमदनी में भी अच्छा ही है ।बस आपको बिना मतलब व्यय करने पर नियंत्रण करना है। नकारात्मक लोगों से विवाद नहीं कीजिएगा कोई लाभ नहीं। आज का दिन आपके भाग्य उदय के लिए बहुत सुंदर दिन है अपने परिस्थिति के अनुसार चलिए और समय का महत्व दीजिए आज का दिन आपके लिए सौभाग्य का दिन है। मांगलिक कार्य ठीक हो सकते हैं यदि परिवार में किसी का विवाह नहीं हो रहा है तो विवाह ठीक हो सकता है।
२👏 वृष राशि–
आपके पास आमदनी बढ़ाने का व्यापार बढ़ाने का और अपना प्रभाव बढ़ाने का बहुत अवसर मिलेगा इस अवसर का सोच समझकर आपको उपयोग करना है। दलालों से दूरी बनाकर रखें आपका भाग्य बहुत सुंदर है आपका भविष्य भी उतना ही सुंदर है आपकी नौकरी में आपके पैतृक संपत्ति में आपके अपने संपत्ति में वृद्धि होगी आपके काम में अच्छा देखने को मिलेगा बस अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए और बिना सोचे समझे आर्थिक लेनदेन मत कीजिए।
३💐 मिथुन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए अनावश्यक रूप से बोझ नहीं लीजिए माता पर तनाव लेकर काम नहीं कीजिए ऐसे ही आपका काम आज अच्छा होने जा रहा है सब कुछ आपके पक्ष में होगा थोड़ी देर के लिए अगर ठहराव आता है समस्या आती है आमदनी रुक जाती है तो घबराइए नहीं शांत होकर प्रतीक्षा कीजिए आपकी आमदनी बढ़ेगी आपका सब कुछ अच्छा होगा। आपके भाग्य में आज बहुत अच्छा देखने को मिलेगा आपकी आमदनी भी ऊंचाई पर जाएगी अपने क्रोध पर नियंत्रण कीजिएगा अपने स्वास्थ्य पर विशेष का रक्त और पाचन तंत्र की समस्या पर ध्यान दीजिएगा अपने वैवाहिक जीवन को मधुर बना कर रखें।
४👏 कर्क राशि —
आप अपने स्वभाव में थोड़ा सा परिवर्तन लाने का प्रयास कीजिए दबाव लापरवाही या शीघ्रता में कोई भी गलत निर्णय आपके लिए बहुत महंगा होगा। आचरन्हीं लोगों से कोई संबंध नहीं रखिए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा यदि माथा दर्द तबीयत और नसों में समस्या रहती है तो अपने खान-पांच पर अपने दिन सरजा पर पूरा ध्यान दीजिएगा चौकन्ना दृष्टि रखिए आज आपको भारी-भारी कम मिलेंगे भारी-भारी दायित्व मिलेंगे सबको लेकर चलना है आपको।
५ 💐सिंह राशि –
आज का दिन आपके भविष्य के निर्माण का प्रमुख दिन है आज अच्छे-अच्छे लोगों का आगमन होगा अच्छे-अच्छे अवसर मिलेंगे आप सोच समझकर स्वीकार कीजिएगा कई प्रकार के सफलता के द्वारा खोलेंगे आपको सफलता के हर दरवाजे का आनंद लेना है। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा आपका मान सम्मान बढ़ेगा आपका प्रभाव बढ़ेगा और लोग आशा भरी दृष्टि से आपकी और देखेंगे आपसे सहयोग की अपेक्षा करेंगे आपको भी सहयोग में यह परस्पर सहयोगात्मक संबंध रहने दीजिए आज इसे आगे बढ़ाइए। अज्ञात लोगों के साथ कोई काम नहीं कीजिए। गलत आसान करने वालों से दूरी बनाकर रखिए।
६ 👏कन्या राशि —
अपने आप को संतुलित रखिए अपने आवेश पर पूरा नियंत्रण लिखिए दृश्य संकल्प और देश निश्चय कीजिए कि आज आप भावुकता में नहीं आएंगे अपने रूपों को बेकार नहीं जाने देंगे आज आप बिना मतलब झगड़ा नहीं करेंगे फिर देखिए आपको रात तक देर रात तक भारी-भारी सफलता मिलेगी आमदनी बढ़ती जाएंगे आपका काम सुचारू रूप से होगा। शीघ्रता में या घबराहट में कोई निर्णय लीजिए सहज रूप से कम कीजिए सहज रूप से प्रयास कीजिए।
७ 💐तुला राशि —
आपकी आर्थिक स्थिति शुद्ध रहोगे आपकी आमदनी में मजबूती मिलेगी और आपके प्रयास सफल होते दिखाई देंगे इसीलिए आज अपने बौद्धिक क्षमता का सुंदर से सुंदर उपयोग कीजिए अपने आत्मविश्वास का सहयोग लीजिए बाहरी प्रभाव में नहीं आइये। अपने घर परिवार से मधुर संबंध रखें अपने चाहने वालों से अच्छा संबंध रखें आज कुछ अपरिचित लोग भी आपके सहयोग देना चाहेंगे कुछ अज्ञात स्थान से आपको व्यापार बढ़ाने का काम बढ़ाने का अवसर मिलेगा बहुत अधिक गुणा भाग नहीं करना है केवल सामान्य जानकारी प्राप्त करके इन अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आपका काम सारे रूप से आगे बढ़ेगा आपकी आमदनी पड़ेगी आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी जल्दी आप प्रशासक पद पर हैं शिक्षा का क्षेत्र में है खेलकूद में है या आप भारत सरकार के या किसी कंपनी में वित्त विभाग में जुड़े हुए हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर सफल सौभाग्य सूचक सिद्ध होगा। आपका दिन हर प्रकार से मंगल में होगा अपनी सांसलता पर पूरा नियंत्रण कीजिएगा आपके भौतिक सुखों में प्रत्यक्ष रूप से वृद्धि होगी यदि आपको गैस के समस्या रहती हैं कब की समस्या रहती हैं पेट में मीठा-मीठा दर्द होता है पेशाब का खाना में गर्मी की समस्या है तो आज आपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिएगा।
९ 🌺धनु राशि —
मतलबी लोगों से तथा संभव दूरी बनाकर रखिए अपने बोलने पर नियंत्रण रखिए क्योंकि आज दिनभर आपको राजयोग का आनंद मिलेगा लाभ मिलेगा। काम बिगड़ते बिगड़ते आखिर बनेंगे। प्रतिकूल परिस्थितियों की आज अपने आप अनुकूल होने लगेंगे ।बस आपको चौकन्ना रहना है सतर्क रहना है और मानसिक रूप से खुश रहना है। आत्मविश्वास से पर पूर्ण होकर कम कीजिए। किंतु अति आत्मविश्वास में आकर बना हुआ काम नष्ट नहीं कीजिए। अपना वैवाहिक जीवन सुंदर और मधुर रखिए। आज आपका दिन हर प्रकार से सुंदर है।
१० 👏मकर राशि —
ग्रहों की स्थिति आपकी सफलता के लिए हर प्रकार से आपके पक्ष में। आप बाहरी लोगों के प्रभाव में नहीं आएगा किसी के हस्तक्षेप को एक सीमा तक है स्वीकार कीजिएगा घमंड भी नहीं करना है और दबाव में आकर अनावश्यक काम भी नहीं करना है क्योंकि आज आपको अकेले बहुत सारे कार्य करने हैं और लगभग हर काम में आपको आमदनी की सत्र प्रतिशत संभावना बने रहेंगे आमदनी के साथ-साथ आज आपको मान सम्मान में वृद्धि होगी आपका शांत सरल और शहर स्वभाव लोगों को अच्छा लगेगा आपका मधुर आश्रम लोगों को अच्छा लगेगा इसलिए आज आपको समाज से अपने ऑफिस से अपने स्थान से पूरा सहयोग मिलेगा आप आगे बढ़ाने में इन सब का लाभ लीजिए। अपना दांपत्य जीवन बढ़िया रखें पेट में दर्द की समस्या रहती है मल मूत्र में समस्या रहती है या घबराहट हो जाती है तो अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए।
११💐 कुम्भ राशि —
अज्ञात लोगों के साथ मेलजोल कारोबार एक सीमा तक है कीजिएगा और अपने सर परिचित मित्रों के साथ थे आर्थिक लेनदेन एक सीमा तक कीजिएगा अपने दांपत्य जीवन में मधुर बना कर रखें अपने संस्थान में अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में अपने कार्य क्षेत्र में अपनी तैयारी में अपने योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कसर नहीं छोड़िए आत्मा से प्रयास के लिए आज दिन भर देर रात तक आपकी आमदनी में भारी विधि होगी आपको अपने परिवार का अपने मित्र वर्गों का भी पर्याप्त सहयोग मिलेगा। अपने व्यवसाय को आप जिस तरह से चाहेंगे आमदनी बढ़ेगी आप आगे बढ़ा सकते हैं इसीलिए अपने आसपास के लोगों के साथ प्यार से रही है उनका लाभ उठाइए। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए जिनके स्वयं कोई लक्ष्य नहीं है ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखिए।
१२🚩मीन राशि –अपने बुद्धि और अपनी चेतना का अच्छा उपयोग कीजिए अपने विशाल लक्ष्य को लेकर आपने जो योजना बनाई है कोई गलत योजना नहीं है बस आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़िया अंदर से खुश रहिए मानसिक और सारे ग्रुप से फिट रहिए 🙏🏻 अपने काम को ईश्वर के प्रति समर्पित कर दीजिए अपने दिन की रूपरेखा तैयार कीजिए क्योंकि आज आपको बहुत सारे काम करना है खाने पीने का अवकाश नहीं मिल सकता है आधार में क्षेत्र में भी आपको काम करना होगा अपने परिवार और समाज के लिए काम करना होगा आप अपने उद्योग धंधे में अपने व्यवसाय में शानदार सफलता प्राप्त करनेजा रहे हैं। अपना पारिवारिक जीवन मधुर बनाइए अपने मित्रों से विवाद नहीं कीजिए अपने अहंकार और क्रोध को हटाकर शहर रूप से कम कीजिए आज आपको हर तरफ से सहयोग मिलेगा सफलता मिलेगी।
👏🚩🙏🌺👏🚩🙏🌺जय श्री सीताराम जय श्री राधे कृष्ण हर हर महादेव 🙏🏻🙏🏻🌺🙏डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो। सभी सुहागनों को अखंड सौभाग्य एवं सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद 🌺🙏🚩👏🌺🙏🚩👏🌺🙏🚩
🕉️