-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* शनि की तीन स्थितियां है- कारक, अकारक और सम!
* जीवन में शनि अकारक है तो सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलता है, घर क्षतिग्रस्त हो जाता है, शुभ कार्य धीमी गति से होते हैं, शरीर के विविध अंगों के बाल झडऩे लगते हैं आदि.
* अकारक शनि होने पर शनि से संबंधित वस्तुओं… लोहा, काली उड़द, कोयला, तिल, जौ, काले वस्त्र, चमड़ा, काला सरसों आदि का यथाशक्ति दान करना चाहिए.
* शनिदेव, रामभक्त हनुमान के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं इसलिए शनि द्वारा प्रदत्त परेशानियों से राहत के लिए नियमितरूप से महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना करें!
॥ आरती श्री हनुमानजी ॥
आरती कीजै हनुमान लला की
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥
जाके बल से गिरिवर कांपे
रोग दोष जाके निकट न झांके॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई
सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥
दे बीरा रघुनाथ पठाए
लंका जारि सिया सुधि लाए॥
लंका सो कोट समुद्र-सी खाई
जात पवनसुत बार न लाई॥
लंका जारि असुर संहारे
सियारामजी के काज सवारे॥
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे
आनि संजीवन प्राण उबारे॥
पैठि पाताल तोरि जम-कारे
अहिरावण की भुजा उखारे॥
बाएं भुजा असुरदल मारे
दाहिने भुजा संतजन तारे॥
सुर नर मुनि आरती उतारें
जय जय जय हनुमान उचारें॥
कंचन थार कपूर लौ छाई
आरती करत अंजना माई॥
जो हनुमानजी की आरती गावे
बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥
– आज का राशिफल –
मेष राशि:- आज का दिन सेहत के मामलों में अच्छा रहेगा
कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों, अधिकारियों का बर्ताव अच्छा रहेगा
नौकरी, व्यापार के स्थान पर या घर में किसी को दुख न पहुंचे इसका खास ख्याल रखें
किसी धार्मिक या मांगलिक कार्य में जा सकते हैं
वृष राशि:- आज आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव होगा
जीवनसाथी के मध्य खुशनुमा वातावरण बना रहेगा
कार्यस्थल में अनुकूल माहौल प्राप्त होगा
स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है, इसलिए संभव हो तो प्रवास टाल दें
योग-ध्यान करके मानसिक रूप से शांत रहें
मिथुन राशि:- आज के दिन मनोरंजन तथा आनंद- में व्यस्त रहेंगे
सूचना व पत्रकारिता के क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल होगी
फुटकर व थोक व्यापार में एक विश्वसनीय व्यक्ति की छवि बनेगी
पारिवारिक जीवन में शैक्षिक व आर्थिक स्तर उच्च बनाने में अभी वक्त लगेगा
जायदाद के मामलों में कोई दावा पेश कर चिंताएं दे सकता है
कर्क राशि:- आज का दिन आपके लिए आनंददायक होगा व परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा
पूंजी निवेश व दूरस्थ व्यापार में वैधानिक पहलुओं की अनदेखी हानि का कारण हो सकती है
बच्चों को गुड़ व तिल की रेवडिय़ां बांटे
आवश्यक कार्यों में धन खर्च होगा, फिर भी आर्थिक लाभ के लिए दिन अच्छा है
सिंह राशि:- आज योग्यताओं को निखारने की मुहिम छिड़ सकती है
साझेदारी व पूंजी मामलों में संस्था के एकतरफा हित साधने की बात उजागर होगी
यथोचित कदम समय रहते उठाने होंगे
प्रेम संदर्भ में संयुक्त मनोरंजन के अवसर रहेंगे
आज के दिन आपका शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
कन्या राशि:- आज के दिन हल्के व्यायाम का क्रम बन सकता हैं
धर्म व शुभ कार्यों के आयोजन होंगे
गृहस्थी व कार्यालय के रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे
आज कई बातों को लेकर चिंता में रहेगे, जिससे आपको शारीरिक तथा मानसिक अस्वस्थता हो सकती है
परिवार के सदस्यों से अनबन हो सकती है
तुला राशि:- आज के दिन आपका भाग्य अच्छा रहेगा
आज के मध्य भाग में किसी निकट के स्वास्थ्य की चिंताएं हो सकती हैं
भाई-बहनों के साथ संबंध अच्छे होंगे
किसी धार्मिक प्रवास पर जा सकते हैं
नए कार्य के शुरु करने के लिए शुभ दिन है
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
वृश्चिक राशि:- आज पितृ पक्ष के विवाद हल होंगे
अर्थ मामलों में कई सफलताएं प्राप्त होंगी
लेन-देन में फंसी पूंजी पुन: हाथ आएगी
कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी है
अनावश्यक खर्च पर लगाम लगाये
वाणी पर संयम रखने से परिवार में सुख-शांति बनेगी
धनु राशि:- आज पारिवारिक जीवन को सुविधाओं से लैस करने की चिंताएं हो सकती है
आज के दिन निर्धारित किए हुए कार्य पूर्ण होंगे
लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी
शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थता रहेगी
स्वजनों के मिलने से मन खुश होगा
मकर राशि:- आज आपका मन अस्वस्थ रहेगा
सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन के कार्यों में प्रगति की ओर दौड़ेंगे
भवन-वाहन खरीदने में थोड़ा वक्त लग सकता है
स्वास्थ्य खिला हुआ व ताजा रहे, इसलिए जंक फूड के साथ ही तामसिक आहारों से बचें
धार्मिक, सामाजिक कार्यों में धन का खर्च होने के योग हैं
स्वजनों और मित्रों से अनबन हो सकती है
कुम्भ राशि:- आज कुछ ऐसा लाभ मिलेंगे जिससे आपका आनंद 2 गुना हो जाएगा
माता-पिता आपकी तरक्की से प्रसन्न रहेंगे
स्थानीय यात्रा व तैराकी में सावधानी बनाएं रखें
नए कार्य का प्रारंभ कर सकते हैं जो शुभ होगा
व्यापारियों को विशेष लाभ हो सकता है
सामाजिक क्षेत्र में कीर्ति बढ़ेगी
मीन राशि:- आज का दिन शुभ है
यह समय अनावश्यक व्यय से बचने व सेहत को संवारने का है
किसी को कटु शब्द न कहें
बंदरों को भीगे हुए चने व गुड़ खिलाएं
आपको नौकरी या व्यापार में सफलता मिलेगी तथा उच्च अधिकारी प्रसन्न होंगे