छठ सिर्फ पूजा नही,आस्था हैं,विश्वास हैं,श्रद्धा हैं,उपासना हैं,पवित्रता हैं, संस्कार हैं, संपन्नता हैं,माताओं और बहनों को छठपूजा के दौरान किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े इसलिए उनका बेटा, उनका भाई “बन्ना” सदैव खड़ा हैं
आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभिन्न छठ घाटों में तैयारियों का जायजा लिया
माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी आज सुबह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5 छठ घाट,कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3छठ घाट,कदमा निर्मल छठ घाट,कदमा रामजन्म नगर छठ घाट,कदमा सती छठ घाट,कदमा ग्रीन पार्क सब स्टेशन छठ घाट,सोनारी डोमुहानी छठ घाट,नील सरोवर छठ घाट में तैयारियों का जायजा लिया.इस दौरान छठ पूजा पर छठ घाटों की ससमय साफ-सफाई,महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, छठ घाट में डेंजर डोन चिन्हित करने,
बेरिकेडिंग,गोताखोर,विद्युत पोल एवं रोशनी की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया.इस दौरान मनोज झा,प्रभात ठाकुर,बबुआ झा,संजय तिवारी,माजिद अख्तर,आमित प्रसाद,संजीव झा, रवि दुबे,
राजू मलिक,मनोज भगत,आलोक मुन्ना,रोशन सिंह ,शुभम सिंह,कृष्णा चालक, कृष्ण शर्मा, राकेश जायसवाल, सुमित झा, निरंजन प्रसाद,चिराग सिंह, अभिषेक मोहंती ,राजकुमार दास, राजेश रजक,विनोद कुमार उपस्थित थे..