रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दिनांक 3 और 4 मार्च को “नैक” पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन ।
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के तत्वाधान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक जरूरी मापदंड है “राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद” । इसके दिशा निर्देशों को जानने और समझने के लिए रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन “नैक” के विषय पर जानकारी दी जाएगी, जिसमें “की नोट स्पीकर” डॉ दिलीप मंगराज, वीमेंस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ संजय भुईंया, कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार,वीमेंस यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुशील तिवारी और सरायकेला के समाज सेवी शैलेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति रहेगी ।
दूसरे दिन फैकल्टी और स्टूडेंट के साथ साझेदारी का शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्यक्रम होगा । इसके अंतर्गत क्विज, डिबेट, रंगोली, शतरंज, कैरमबोर्ड, अंत्याक्षरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
इस राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन कोल्हान विशविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ गंगाधर पंडा ने अपनी उपस्थिति की सहमति दी है ।
इस विषय पर जानकारी देते हुए रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन राम बचन और सचिव गौरव बचन ने कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए जरूरी है कि हम सभी “नैक” के दिशा निर्देश का अनुपालन करें। यह सेमिनार हमारे कॉलेज के साथ साथ आसपास के विभिन्न कॉलेजों से भाग लेने वाले शिक्षकों को भी नैक प्रक्रिया की सूक्ष्म जानकारी देगा । दूसरे दिन 4 मार्च को आयोजित होने वाले विभिन्न गैर शैक्षणिक इवेंट में भी
विवेकानंद कॉलेज, डीबीएमएस कॉलेज, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, श्रीनाथ विश्वविद्यालय, एमबीएनएस कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता में बीएसए महिला कॉलेज और शहीद शेख भिखारी कॉलेज रांची के भी फैकल्टी और विद्यार्थी भी भाग ले रहे हैं।