राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी की भ्रमणशील बस लगाई गई
जमशेदपुर. राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा जिले में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यालयों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि पैदा करना था।
जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में यह प्रदर्शनी संग्रहालय परिषद विज्ञान केंद्र द्वारा साइंस बस की मदद से लगाई गई विज्ञान बस बुधवार को बीपीएम बर्मामाइंस विद्यालय पहुंची जहां जिले के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के सिद्धांतों को समझा।
प्राचार्य रंजीता गांधी के मार्गदर्शन में सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस बीपीएम बर्मामाइंस विद्यालय में या प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में माप,
ऊर्जा , भोजन और स्वास्थ्य, रसायन विज्ञान और पानी पर फोकस के साथ जीवन, स्वच्छता और स्वच्छता आदि विषयों में छात्र-छात्राओं ने जानकारी प्राप्त की।
मौके पर जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, डॉ अंजू कुमारी, करनदीप सिंह, सुप्रीत, अंकित , अभिषेक, धर्मराज, कृष्पाल, नीतीश, निखिल, प्रेम उपस्थित थे।