लिंग आधारित हिंसा और बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन.
लोहरदगा – महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहरी क्षेत्र स्थित नगर भवन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमा, डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा शामिल हुए।
बेटियो को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि देश के विकास में बेटियों को भी अहम योगदान हो और देश में लिंग अनुपात में सुधार हो सके। वही इस मौके पर बालिकाओं द्वारा खेल और शिक्षा के साथ समाज में बेहतर कार्य करने वालो को अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। साथ में अधिकारी और बालिकाओं ने मिलकर कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, बाल मजदूरी और लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम के लिए सपथ भी की।
इस मौके पर समाज कल्याण पधाधिकारी सीता पुष्पा ने कहा आज बालिका दिवस पर पूरे देश में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि देश में लिंग आधारित हिंसा रुके और बालिकाओं का विकास हो ताकि देश के विकास में बेटियों की भी भूमिका रहे।