जामताड़ा:शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता बीडीओ श्रीमान मरांडी ने किया| मौके पर बीडीओ ने कहा की बिल्कुल सादे तरीके से गणतंत्र दिवस मनाना है |ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं किया जाएगा| वही बीडीओ ने सरकार द्वारा दिए जा रहे पेट्रोल पर सब्सिडी को लेकर भी कहा कि लोग रजिस्ट्रेशन करा कर सरकार की इस योजना का लाभ ले|बीडीओ ने बीईईओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने सहायक अध्यापक से रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए अपील करें |साथ ही अपने आसपास लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए भी जागरूक करने का निर्देश दे|वही वैक्सीन पर भी विचार विमर्श करते हुए कहा कि 99% कुंडहित में वैक्सीन का प्रथम डोज लोगों ने ले लिया है| दूसरा डोज का भी लक्ष्य जल्द पूरा करना है| इसके लिए सभी को एक्टिव होकर काम करने की आवश्यकता है| मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एस्थेर मुर्मू ,बीपीआरओ महादेव पोद्दार, सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता रंजीत कुमार मरांडी ,जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल आदि मौजूद थे|