दिनांक 26 10 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा द्वारा गांधी मैदान जामताड़ा में एक बैठक की गई जिसमें मुख्य पांच बिंदु पर चर्चा की गई चर्चा के उपरांत जिला उपायुक्त महोदय एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शिष्टमंडल श्री मोहन प्रसाद भैया जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
जामताड़ा जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन का निवेदन पूर्वक कहना है कि वर्तमान अक्टूबर में एक ऑनलाइन आवंटन सूची के अलावे दो तरह का आवंटन सूची बनाया गया है जिसमें विसंगति प्रतीत होता है इसका विरोध संघ करती हैं।
1- प्रतिमाह ऑनलाइन वितरण के आधार किए गए कटौती जो नेट पर प्रदर्शित करता है एवं डीलरों के मोबाइल में भी आवंटन भेजा गया है उसी आधार पर कटौती की जाए ।
2- प्रतिमाह समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति किया जाए विक्रेता समय पर खाद्यान्न वितरण कर विभागीयलक्ष्य को पूर्ण कर सकें।
3-PMGKAYखदान का कमीशन मई 21 से अक्टूबर 21 तक अभिलंब कराया जाए।
4-CMR चावल के लिए जमा किए गए खाली बोरा का भुगतान शीघ्र कराया जाए जमा किए गए खाली बोरा का भुगतान होने के बाद ही डीलरों से प्रखंड एवं NAC में किए गए आवेदन के आधार पर मांग की जाए
5-किरासन तेल का कमीशन सरकार द्वारा दिए जाने वाला लंबित है इसकी भुगतान कराए जाएं। आज की बैठक की उपस्थिति में जिला उपाध्यक्ष श्रीमणि यादव, सचिव अनिल गुप्ता, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, नरेश कुमार जैन, जय देवदास , कृष्णानंद झा, किशोर मंडल, महेंद्र यादव, कृष्णा मुर्मू ,नजरुल अंसारी, सुभाष मरांडी ,सुरेश साहू, सोमनाथ झा ,पांडव यादव, सामंतों गोराई ,दिनेश हेमराम, सुनील मंडल ,आदि सैकड़ों डीलर थे।