आज दिनांक 17 दिसंबर 2021 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज के अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक की गई।
*समिति के तहत निम्न एजेंडा 1. वर्ष 2019 के पूर्व नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, 2. सेवा निरंतरता हेतु नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, 3. प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के कारण नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का सेवा समाप्ति,4. वरीय वेतनमान का सूची का अनुमोदन, 5. प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति हेतु निर्माण वरीयता सूची का अनुमोदन सहित अन्य एजेंडा पर विचार विमर्श कर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।*
*मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर श्री जावेद अनवर इदरीसी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विकास तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय शंकर, कोषागार पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी,क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत सहित संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।