टाटा कंपनी के जर्जर क्वार्टर से ईंट निकालने के दौरान छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत सिदो- कान्हू बस्ती के समीप टाटा कंपनी के जर्जर क्वार्टर से ईंट निकालने के दौरान छज्जा गिरने से उसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद मुन्ना के रूप में हुई है,. मिली जानकारी के अनुसार आफताब, बबन और लड्डन पोपट ठेकेदार के कहने पर इनके द्वारा ईंट निकलवाया जाता है. प्रति दिन के हिसाब से इन्हें पांच सौ रुपए दिया जाता है. आज भी ये सभी ईंट निकाल रहे थे तभी छज्जा गिर गया जिसमें सभी दब गए. आनन फानन में सभी को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां मोहम्मद मुन्ना को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.