एंकर देश मे बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों के कीमतों पर नकेल कसने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन रैली निकाली गई , जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर से ये प्रदर्शन रैली निकाली गई जो बारीडीह गोलचक्कर पर पहुँचकर समाप्त हुई ।
वीओ इस दौरान इन्होंने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की , हाथों में बैनर पोस्टर लेकर इनके द्वारा बाइक रैली निकाली गई जिसके माध्यम से इन्होंने अपने रोष प्रकट किया, इस दौरान जिला कांग्रेस नेता प्रिंस सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार महँगाई कम करने का वादा कर कुर्सी पर काबिज हुई, लेकिन लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहासा व्रिद्धि की जा रही है, जिससे आम जनता त्रस्त है, इन्होंने कहा कि जब तक इनकी कीमतें कम नही होती है तब तक इनका आंदोलन जारी रहेगा ।