रामदास सोरेन के दूसरी बार विधायक बनने पर पार्टी कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
घाटशिला l संवाददाता
घाटशिला के विधायक व झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन के दूसरी बार घाटशिला विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद पहली बार मुसाबनी पहुंचने पर झामुमो प्रखंड कमेटी द्वारा पार्टी कार्यालय में उनके लिए भव्य स्वागत एवं में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं पार्टी के पदाधिकारी द्वारा सबसे पहले उनका स्वागत किया गया।
जिसमें प्रखंड कमेटी की ओर से प्रधान सोरेन ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया एवं पूरी प्रखंड कमेटी की ओर से उन्हें जीत की बधाई दी। इसके बाद झामुमो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पार्वती सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष मारिया दास द्वारा पूरी टीम के साथ पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से शेख अब्दुल मोईद उर्फ जितेन, अरशद रजा, मोहम्मद अकबर द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद माझी महाल के जगदीश बास्के, ग्राम प्रधान पालू माझी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों द्वारा उनका स्वागत किया गया। जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के बन बिहारी पटनायक, आरती दास, अक्षय ब्रह्मा द्वारा बधाई दी गई।
इस अवसर पर मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह के नेतृत्व में बाजार के दुकानदारों पप्पू अली, इम्तियाज अंसारी, जलधर प्रधान, विवेक गुप्ता, मोहम्मद इम्तियाज, लक्षमण द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर जीत की ढेर सारी बधाइयां दी गई। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संजय शाह, लक्ष्मण चंद्र बाग, शत्रुघ्न प्रसाद, शाहनवाज आलम, शमशेर खान द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद गुलाम, वीरेंद्र नाथ घोष, रवि घोष ने भी उन्हें दूसरी बार विधायक बनने की बधाइयां दी। इस मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने स्वागत समारोह में आए सैकड़ो समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इंडिया गठबंधन के झामुमो का प्रत्याशी था, मैं सभी के सहयोग से विधायक बना हूं। अब मैं पार्टी का नहीं जनता का विधायक हूं। उन्होंने मुसाबनी सहित पूरे घाटशिला विधानसभा के सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि जिसका समर्थन मुझे मिला उसका भी, जिसने मुझे समर्थन नहीं दिया उसका भी मैं आभार प्रकट करता हूं, और सभी के लिए मेरा द्वार खुला हुआ है। उन्होंने अपने सवा महीने के कार्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए पूरे झारखंड सहित घाटशिला विधानसभा में कई ऐसी योजनाएं दी जो मिल का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि मुसाबनी में 256 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा, 10 करोड़ की लागत से स्वर्गीय यदुनाथ बास्के थीम पार्क बनाया जाएगा। 40 करोड़ की लागत से स्वर्ण रेखा नदी पर पुल का निर्माण होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा। इन सब योजनाओं का शिलान्यास हो चुका है। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकताओं में मुसाबनी में अस्पताल खोलना है। शपथ ग्रहण के बाद मैं इस कार्य में लगकर जल्द से जल्द यहां स्वास्थ सुविधा बहाल करने का प्रयास करूंगा। इस विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाऊंगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, कालीपदों गोराई, चौधरी उमेश सिंह, के बी फरीद, गौरांगो महाली, संजीवन पातर, मुखिया रामचंद्र मुर्मू, सोनू मास्टर, चंदन महाली, मोसेस डेनियल सहित सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे।