बहरागोड़ा प्रखण्ड के दुबराजपुर, मौदा गाँव से निकलेगी भव्य रथयात्रा, जोर-शोर से की जा रही है तैयारी
बहरागोड़ा प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में रथ यात्रा को लेकर जोरों पर की जा रही है। मौदा पंचायत के मौदा गाँव एवं बनकाटा पंचायत के बिलदुबराजपुर गाँव के जगन्नाथ मंदिर से भव्य रथ यात्रा पूरे क्षेत्र में प्रभु भ्रमण करेंगे एवं मौसी बाड़ी में 9 दिनों तक विश्राम करेंगे।
इसको लेकर रथ का रंगा रोगन और सजावट का काम कमिटी के सदस्यों के द्वारा जोर-जोर से की जा रही है
यहां पर भी रथ यात्रा में हजारों की संख्या में जगन्नाथ प्रभु के भक्त शामिल होते हैं एवं रथ यात्रा के दिन मेला भी लगता है
जहां दूर-दराज से दुकानदार आते हैं। ग्रामीणों के द्वारा रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है।