सिदगोड़ा सूर्यधाम में संगीतमय श्रीराम कथा से पूर्व शुक्रवार को बारीडीह सुगना कॉलोनी से निकलेगी भव्य कलश यात्रा, डीजे, बैंड बाजा एवं मनोरम झांकियों के साथ शामिल होंगी हजारों महिलाएं, सूर्य मंदिर समिति की सभी तैयारियां हुई पूरी, रंगबिरंगी लाइटों से जगमग हुआ सूर्यधाम।
सूर्यधाम सिदगोड़ा में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर स्थापना के पांचवीं वर्षगांठ पर संगीतमय श्रीराम कथा समेत अन्य आयोजन की शुरुआत भव्य शोभा यात्रा के साथ होगी।
शुक्रवार को सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा के तत्वावधान में 9 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व भव्य शोभा यात्रा सह नगर भ्रमण सुगना कॉलोनी, बारीडीह मंदिर से सूर्यधाम पहुंचेगी। शोभा यात्रा को भव्य एवं खास बनाने के लिए सूर्य मंदिर समिति की ओर से व्यापक तैयारी की गई है।