- आदिवासी युवा संगठन द्वारा संवादाता सम्मेलन का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित रीगल (गोपाल) मैदान में एक आदिवासी सेमभेद (सामाजिक) कार्यक्रम का भव्य आयोजन पिछले वर्ष की भांति किया जाएगा इस सेमलेद कार्यक्रम को बाः बाहा और सरहुल पर्व के नाम से मनाया जाएगा। इस एक दिवसिय सेमलेद कार्यक्रम में देश-विदेश के विभिन्न आदिवासी समुदायों के लोग सिरकत करेंगें। इस सेमलेद कार्यक्रम में विक्षेष रूप से आदिवासी समुदाय के उपसमुदाय जैसे:- संथाल, हो, भुमिष, उरॉव, मुण्डा एवं असम और मणिपुर से कुकि समुदाय के लोगो की आने की संम्भावना है।
इस कार्यक्रम में सभी आदिवासी समाज के बुद्धिजीवि लोग आएगें। और आदिवासी समाज के उत्थान और विकास के बारे में आपनी बातो को रखेंगे। हमारे आदिवासी समाज के बडे नेता डॉ० राम दयाल मुण्डा जी ने कहा है
•जे ताची से बाची’ इसलिए इस सेमनेद कार्यक्रम में अपने-अपने समाज के बाः, बाहा और सरसुन का जो सामाजिक नृत्य है। उसकी प्रस्तुती की जाएगी।
आदिवासी समुदाय एवं उपसमुदाय से आग्राह एवं निवेदन है कि सभी लोग अपना पारंपारिक वेश भूषा में 6 अप्रैल 2025 को रिगल (गोपाल) मैदान में सिरकत कर आदिवासी युवा संगठन का पिछले वर्ष की भांति पनोबल बढाएगें।