जमशेदपुर के मानगो वन प्रमंडल क्षेत्र के अधीन दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के कुयानी जंगल में आग लग गई है. दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में कई पशु- पक्षी एवं जंगली जानवर प्रवास करते हैं.
आग धीरे- धीरे फैल रहा है जिससे पशु- पक्षियों, जानवरों के साथ दलमा की तराई और आसपास बसे गावों में भी जनजीवन प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है. वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है.
हालांकि आग की भयावता को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि वन विभाग आग पर काबू पाने में सक्षम होगा. इसके लिए आसपास के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और टाटा स्टील से मदद की गुहार लगाई है.