यूनियन कार्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभागार में अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हुए 8 कर्मचारियों को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आर के सिंह के हाथों स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि परंपरा के तरह यूनियन द्वारा एक माह के भीतर सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को एक साथ सामूहिक विदाई समारोह आयोजित कर सबों को विदाई देने तथा सम्मानित करने का प्रचलन है। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह तथा सलाहकार प्रवीण सिंह सेवानिवृत्त कर्मियों को इस बात के लिए आश्वस्त किए कि जब कभी किसी काम के लिए यूनियन के मदद की आवश्यकता महसूस हो बेहिचक हम सबों को याद करें। पूरी यूनियन आपके साथ है ।
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमारे लिए कोई सुझाव हो तो आप यूनियन कार्यालय में दस्तक दें। हमारा मार्गदर्शन करें। कोई सहयोग चाहिए तो यूनियन को बताएं । आप स्वस्थ रहें ऐसी मेरी शुभकामना है। उन्होंने जानकारी में बताया कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों को मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत मिलने वाली 75 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर कर 150,000 रुपये कर दी गई है। अब कोई भी सेवा निवृत्त कर्मचारी बीमार पड़ने पर ईलाज में 150,000 रुपये तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यानि सीधे डबल । इसपर सबों ने तालियां बजाकर आभार जताया।
इस विदाई सह सम्मान समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मी सपत्नी उपस्थित थे । कार्यक्रम को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, ईआर पदाधिकारी चंदन , यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने भी संबोधित किया।
निम्न कर्मचारियों का हुआ विदाई सह सम्मान।
व्हीकल फैक्ट्री से सुशांतो बोईदियो।
कैब एंड कॉल फैक्ट्री से सुभाष कुमार सिंह , शंकर , जसदेव सिंह।
इंजन डिवीजन से निरोध चंद्र महतो , समरेश महतो ।
ईआरसी से रवि शंकर सिंह।
टीएमएल ड्राइव ( हिट ट्रिटमेंट) से विनोद कुमार कर्ण।
कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री के अलावे सलाहकार प्रवीण सिंह, ईआर पदाधिकारी चंदन जी , तमाम यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, टाटा फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया।