जामताड़ा: जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया के नेतृत्व में एक मांग पत्र सौंपा गया।
माह फरवरी के खाद्यान्न उठाव में विलंब होने के कारण जामताड़ा जिला का वितरण बाधित है।क्योंकि माह फरवरी का परिवहन अभिकर्ता द्वारा आज तक दुकानदारों के यहां खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है। जब उठाव ही नहीं हुआ तो वितरण कैसे हो पाएगा।
माह फरवरी का जिले के अधिकतर प्रखंडों में अधिकांश कार्ड धारी वितरण करने में बकाया है।मार्च महीना में ई पोस मशीन का माह फरवरी का वितरण करने का लॉगइन विभाग द्वारा हटा दिया गया है। जिसके चलते वितरण पूरे जिले में बंद है।
मांग पत्र के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मांग की गई की माह फरवरी का शेष बचे हुए कार्ड धारियों का वितरण करने हेतु ई पोस मशीन में लॉगिन का ऑप्शन दिया जाए।
इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माजी ने आश्वासन दिया कि आपके मांग पत्र को अभिलंब आपूर्ति विभाग के मुख्यालय में आगे कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा। मांग सौंपते समय मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, कृष्णा मुर्मू ,यीशुफ अंसारी, सोमनाथ झा ,कौशिक सेन, महेंद्र यादव ,प्रदीप मंडल आदि अनेक डीलर उपस्थित थे।