पाकुर :जन संघर्ष मोर्चा जिला पाकुड़ का एक प्रतिनिधिमंडल मोर्चा के संयोजक हिसाबी राय के नेतृत्व में उपायुक्त कक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल से मिलकर एक स्मार पत्र सौंपा एवं पुनः उपायुक्त महोदय से पाकुड़ एवं सोनाजोड़ी लैम्पस से संबंधित परिपक्वता की राशि के भुगतान मांग को दोहराया।प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा के संरक्षक एवं वरिष्ठ नेता अनुग्राहित प्रसाद साह,सह संयोजक कयूम अंसारी,अनिकेत गोस्वामी,मनोवर आलम,बहादुर मंडल मौजूद थे।
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 30 मई 2023 को गृहलक्ष्मी जमा वृद्धि योजना सैकड़ों खाताधारी पदयात्रा करते हुए तत्कालीन उपायुक्त श्री वरुण रंजन से मिलकर अपने जमा राशि के शीघ्र भुगतान की मांग रखा था,लेकिन अभी तक खाताधारियों को भुगतान नहीं हो पाया है।आज पुनः जन संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त उपायुक्त से श्री मृत्युंजय कुमार बरनवाल से मिलकर शीघ्र भुगतान की मांग किया।
मोर्चा के संरक्षक श्री साह ने उपायुक्त महोदय का गृहलक्ष्मी जमाबृद्धि योजना से संबंधित विषय की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर उपायुक्त महोदय ने भुगतान की दिशा में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया ।विदित हो कि लगभग तीन हजार से अधिक खाताधारियों का राशि वर्ष 2018 से लंबित है।संबंधित सभी अधिकारियों से लगातार भुगतान आग्रह करने के बावजूद भुगतान नहीं हो रहा है।जिसके कारण गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के व्यवसाय काफी परेशान है निराश होकर जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनवरत आंदोलन का मन बनाया है नवनियुक्त उपायुक्त महोदय ने इस विषय को काफी गंभीरतापूर्वक लेते पूर्वक लेते हुए शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया।उपायुक्त महोदय के साथ प्रतिनिधिमंडल के सार्थक वार्ता से खाताधारियों में उम्मीद जगी है।हमें पूर्ण विश्वास है कि उपायुक्त महोदय गरीबों के जमा राशि का भुगतान करने का कष्ट करेंगे।