सीआरपीएफ कैंप में तैनात झारखंड पुलिस के हवालदार को लगी गोली ,अस्पताल लाने के दौरान हुई मौत
धनबाद।टुंडी थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप में तैनात झारखंड पुलिस के हवालदार को गोली लगी है।गोली लगने के बाद उसे आनन फानन में SNMMCH अस्पताल लाया गया।
अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी अजीत कुमार ,सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी समेत पुलिस मेंश एसोसिएसन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे।मृतक हवलदार का नाम नंदकिशोर सिंह है।वह पलामू का रहने वाला था।
सीटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि टुंडी थाना के सैट में हवलदार नंदकिशोर सिंह तैनात था।गोली लगने से उसकी मौत हुई है।मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि टुंडी थाना क्षेत्र सीआरपीएफ कैंप सैट में हवलदार नंदकिशोर की तैनाती थी।सुबह उठकर वह रायफल साफ कर रहे थे।इस दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी।जिसके बाद सभी भागे भागे पहुंचे।गोली लगा नंदकिशोर गिरा हुआ था।उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।लाने के दौरान उसकी मौत हो गई है।