भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय :आज भगवानपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है ।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब के कारोबार करने बालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल थाना क्षेत्र के बड़ी आकहा गांव में छापामारी कर बड़ी अकहा गांव निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र अवधेश कुमार के घर के पीछे अवस्थित बगीचा से 375एम एल अंग्रेजी शराब का 18 बोतल बरामद किया किया है इस मामले में पुलिस ने अवधेश राय को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मौके पर ए एस आई अमित कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।