सड़क हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौत , दो युवक गंभीर रूप से घायल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत न्यू रोड में सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आदित्य कुमार सिंह, आदित्य ठाकुर और सुमित दिन के करीब 3:00 के आसपास घर से निकले थे. बताया जाता है कि आज आदित्य कुमार सिंह का बर्थडे था. सुमित और आदित्य ठाकुर आदित्य सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट करने के क्रम में गोविंदपुर न्यू रोड सड़क पर फोटो खींच रहे थे. इसी दौरान बोरिंग गाड़ी की चपेट में तीनों आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को आनन- फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. बताया जाता है कि आदित्य सिंह किसी दुकान में काम करता है. जबकि आदित्य ठाकुर दसवीं का छात्र है. वैसे अस्पताल सूत्रों की माने तो आदित्य सिंह की स्थिति भी बेहद नाजुक बनी हुई है.