कचरा डंपिंग वाले स्थल की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण पर विशेष रणनीति तैयार
टाटा स्टील और सनातनी एकबार फिर से आमने- सामने
जमशेदपुर के साकची स्थित महाराणा प्रताप चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई
जमशेदपुर के भालुबासा स्थित रेडियो मैदान में जम्बू अखाड़ा द्वारा जयवर्धन सिंह की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह रक्तदान शिविर का आयोजन
अतिक्रमण पर चला डंडा
कचरा डंपिंग वाले स्थल की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण पर विशेष रणनीति तैयार
जमशेदपुर के साकची स्थित जेएनएसी कार्यालय में विशेष पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दोमुहानी नदी के निकट कचरा डंपिंग वाले स्थल की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण पर विशेष रणनीति तैयार की गई
[su_youtube url=”https://youtu.be/kpd0__Aaruo”]
वर्तमान समय में दोमोहनी नदी के पास तीनों निकायों का कचरा डंपिंग हो रहा है उस स्थान में आगजनी की घटना का डर और जहरीली हवाओं का डर हमेशा बना रहता है ऐसे में मानगो एमएनएसी साकची जेएनएसी जुस्को के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर एक विशेष बैठक का आयोजन जेएनऐसी कार्यालय में आयोजित किया गया जहां उक्त स्थल पर आगजनी की घटना ना घटे और आगजनी की घटना घटती है तो उस पर किस प्रकार से त्वरित काबू किया जाए साथ ही साथ उस स्थान का सौंदर्य करण करने की एक रणनीति तैयार की गई इस विषय पर जानकारी देते हुए जेएनएसी के पदाधिकारी ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत उक्त स्थल की सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से तीनों निकायों के पदाधिकारी और जुस्को के साथ मिलकर एक रणनीति तय की जा रही है जिस पर जल्द से जल्द कार्य कर उस स्थान को सुरक्षित और सुंदर बनाने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है
टाटा स्टील और सनातनी एकबार फिर से आमने- सामने
टाटा स्टील और सनातनी एकबार फिर से आमने- सामने हैं. वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब टाटा स्टील और हिंदूवादी संगठनों के बीच तकरार की स्थिति बनी है. इस बार बिष्टुपुर हिंदू पीठ स्थित शिवलिंग को हटाने लाव- लश्कर के साथ पहुंची जुस्को को हिंदूवादी संगठनों और हिन्दू पीठ के सदस्यों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बुधवार सुबह जैसे ही टाटा स्टील और जुस्को के अधिकारी बुल्डोजर के साथ हिन्दू पीठ पहुंचे, कि देखते ही देखते शहर भर के सनातनी और हिंदूवादी युवाओं का हुजूम हिन्दू पीठ में जुट गया और जुस्को की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस- प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया और दोनों पक्षों को समझाने में जुट गई. हिंदू पीठ के सदस्य शिवलिंग को एक इंच भी हटाने न देने की जिद पर अड़े रहे. यहां तक कि पीठ के लोग शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास करते नजर आए. मामला बिगड़ता देख,
आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह और क्षत्रिय समाज के नेता शंभु नाथ सिंह मौके पर पहुंचे और एक हफ्ते तक यह कार्रवाई रोकने की मांग की. दरअसल हिन्दू पीठ के संचालक की माता का निधन हो गया है, इसी वजह से यह अभियान एक हफ्ते तक के लिए स्थगित करने की मांग की गई. उनकी मौजूदगी में वार्ता के बाद आगे की रणनीति तैयार करने की बात दोनों नेताओं ने कही, जिसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए, हालांकि दोनों पक्ष देर तक अड़े रहे.
शंभूनाथ सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता)
जमशेदपुर के साकची स्थित महाराणा प्रताप चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई
जमशेदपुर के साकची स्थित महाराणा प्रताप चौक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई इस दौरान क्षत्रिय समाज के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जहां उनके पुण्यतिथि पर बच्चों बीच प्रेरणादायक एक पुस्तक का भी वितरण किया गया
पूरे देश में 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई जाती है, देश का इतिहास गवाह है कि महाराणा प्रताप ने किस प्रकार से मुगलों के छक्के छुड़ा दिए हैं देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पूर्वी सिंहभूम जिले में भी मनाई गई जहां साकची स्थित महाराणा प्रताप चौक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया गया, इस दौरान क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोगों समेत शहर के कोने-कोने से लोग एकत्रित हुए
जमशेदपुर के भालुबासा स्थित रेडियो मैदान में जम्बू अखाड़ा द्वारा जयवर्धन सिंह की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर के भालुबासा स्थित रेडियो मैदान में जम्बू अखाड़ा द्वारा जयवर्धन सिंह की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ द्वारा जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई
1 वर्ष पूर्व जम्बू अखाड़ा के बंटी सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह की मृत्यु हो गई थी जहां जयवर्धन सिंह की पुण्य स्मृति में जम्बू अखाड़ा द्वारा भालोबासा रेडियो मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जहां शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ ने जरूरतमंदों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की साथ ही साथ मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन का दिन भी निर्धारित किया गया इतना ही नहीं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें केवल अखाड़ा समिति के सदस्य ही नहीं बल्कि पूरे शहर के कोने-कोने से लोग एकत्रित होकर रक्तदान करते नजर आए
अतिक्रमण पर चला डंडा
जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद और जुगसलाई यातायात ने संयुक्त रूप से जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत जुगसलाई बाजार में अभियान चलाकर दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की साथ ही साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर प्लास्टिक बरामद किया
जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत जुगसलाई बाजार में लगातार जाम की समस्या आम होती जा रही है इसे ध्यान में रखते हुए जुगसलाई नगर परिषद और जुगसलाई यातायात के द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाकर वैसे लोगों पर नकेल कसने का प्रयास किया जा रहा है जो दुकान के बाहर सामान रखकर सड़क पर अतिक्रमण किए हुए है, साथ ही साथ जुगसलाई नगर परिषद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन हो जाने के बावजूद खरीद बिक्री और स्टॉक रखे दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक बड़े पैमाने पर बरामद किया गया और दुकानदार से फाइन वसूला गया वही जानकारी देते हुए जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि लगातार अभियान चलाकर सड़क पर अतिक्रमण किए दुकानदारों से फाइंन वसूला जा रहा है साथ ही साथ नहीं सुनने पर उनके सामानों को जप्त किया जा रहा है इतना ही नहीं सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बावजूद दुकानदार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं जिस पर छापेमारी करते हुए बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक भी बरामद किया गया
लोकेश कुमार सिटी मैनेजर