संघर्ष के साथी जननायक युवा आईकॉन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आभार
*नाम के उलट काम करने वाले अस्पताल की लापरवाही के कारण युवा कलम के सिपाही अमन की स्थिति हुई थी खराब*
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने जिस तरह पहले दिन से युवा कलम के सिपाही अमन का अस्पताल में व्यक्तिगत रूप से ध्यान रखा जननायक का प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन राष्ट्र संवाद के प्रति उनके अपनत्व को दर्शाता है राष्ट्र संवाद परिवार एक बार फिर खुशियों से झूम उठा तो इसका श्रेय जननायक झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जाता है पत्रिका परिवार की ओर से दिल से आपका बहुत-बहुत आभार