आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज बी स्थित दोराबजी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट, आशियाना स्थित आवास और परसुडीह मुंशी मोहल्ला स्थित फैक्ट्री ऑफिस समेत आवासीय ठिकानों पर छापेमारी की यह छापेमारी गुरुवार सुबह 9 बजे से शुरू की गई
दूसरी तरफ आदित्यपुर:शुक्रवार को आदित्यपुर के मोटल मधुबन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापामारी की है. छापामारी में इडी ने मधुबन के मालिक सनोज कुमार और उनके मैनेजर के अलावा उनके अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में सूत्र बताते है कि खनन विभाग में हुए घोटाले में किसी ने होटल मधुबन के मालिक के साथ निवेश किया है, जिसको लेकर यह छापामारी की जा रही है.
बताया जाता है कि इडी की टीम सुबह 7 बजे ही आदित्यपुर के मोटल मधुबन में धावा बोल दिया. इसके बाद उन लोगों ने होटल के मालिक को वहां बुलवाया. उनके एक मैनेजर को भी बुलाया गया. इसके बाद एक कमरे में उन लोगों से पूछताछ शुरू की गयी. होटल में सामान्य तौर पर कारोबार चल रहा है.हालांकि, इसके बारे में होटल मालिक या इडी की टीम की ओर से कुछ नहीं कहा रहा है.
को शुक्रवार को भी जारी रही. दोराबजी ऑटो के मालिक जावेद के अलावा उनके पार्टनर के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान नकद के अलावा व्यापारिक गतिविधियों को छुपाने वाले दस्तावेज भी बरामद किए गए है. आयकर विभाग ने करोड़ों की बेनामी संपत्ति भी बरामद की है.
छापेमारी का नेतृत्व रांची के अधिकारी कर रहे है इसमें जमशेदपुर की टीम सहयोग कर रही है. फिलहाल छापेमारी जारी है.