जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मोहम्मद शहजाद के साथ घटी घटना पर आज परिजनों ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की
मिली जानकारी के अनुसार अपने काम से लौट रहे हैं मोहम्मद शहजाद बामन गोड़ा चौक के पास होटल से खाना खरीद कर घर जा ही रहे थे कि रास्ते में शाहनवाज, मोहम्मद गुलरेज ,शादाब, मोहम्मद दानिश, खट्टा सोनू समेत पांच की संख्या में युवक हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट की और फिर पास में ही उनकी बहन के घर पर जाकर उनके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया, विरोध करने पर उन पर जानलेवा हमला भी किया गया
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में आजाद नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई मारपीट करने वाले युवक हथियार लेकर पूरे क्षेत्र में बेखौफ घूम रहे हैं पर पुलिस ने अब तक उन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है थक हार कर सभी एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की