*∆ राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, जामताड़ा के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*∆ सेंट एंथोनी एवं सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल जामताड़ा के बच्चों सहित युवाओं ने जिला खेल पदाधिकारी के नेतृत्व में निकाला प्रभात फेरी*
*∆ स्वामी विवेकानंद जी के विचार एवं कार्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं; उनके बताए आदर्शों पर चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें युवा – जिला खेल पदाधिकारी*
आज दिनांक 12.01.2022 को सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में पर्यटन, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देश पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला प्रशासन जामताड़ा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार एवं अन्य अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रोत्साहित करना, एकजुट करना, प्रेरित करना और सक्रिय करना है। उन्होंने बताया कि आज के समय में युवा अपने लक्ष्यों से भटक के नशा, व्यसन गलत संगति में जा रहे हैं। उन्होंने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के बताए आदर्श पर चलें, चरित्र निर्माण पर बल दें एवं खेल कूद एवं अन्य गतिविधियों में भाग लें तथा नए भारत का निर्माण में सहायक बनें। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने अध्यात्म चिंतन, देशप्रेम को सही अर्थों में समझाया था। उन्होंने कहा था, कि भारत युवाओं का देश है और इस देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत स्वामी जी के अलावा और कोई नहीं हो सकता है।
*राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जामताड़ा तृतीय स्थान प्राप्त किया*
वहीं उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्र छात्राओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य भर में जामताड़ा जिला तृतीय स्थान पर रहा जो कि गर्व कि बात है। उन्होंने इसके लिए सफल छात्र छात्रा सहित अन्य संबंधित लोगों को इसके लिए शुभकामनाएं दीं।
*प्रभात फेरी का हुआ आयोजन*
वहीं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जा खेल पदाधिकारी के नेतृत्व में सेंट एंथोनी एवं सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद के कथन/आदर्श वाक्य लिखा हुआ प्ले कार्ड के साथ प्रभातफेरी निकाला गया। जो सेंट एंथोनी स्कूल से शुरू होकर कायस्थपाड़ा, जामताड़ा बाजार, हटिया, स्टेशन रोड होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक अवस्थित चिल्ड्रेन पार्क में स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुनः उसी रास्ते से विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ।
इस अवसर कर जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री डी डी भंडारी, विद्यालय के शिक्षकगण, सहित विभिन्न खेल प्रेमी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।
*∆ सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान*
जिला सड़क सुरक्षा समिति, परिवहन कार्यालय जामताड़ा के सौजन्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 से 17 जनवरी) कार्यक्रम के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की के निर्देश पर आज दिनांक 12.01.2023 को सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया तथा इसके बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा, तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि प्रति वर्ष देश में तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है। हम सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करना बहुत जरूरी है। आप लोग सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने तथा अपने घर परिवार के सदस्यो, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें ।
इस मौके पर तौसीफ जलीली, सतीश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
∆ *मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न; उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ*
आज दिनांक 12.01.2023 को मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त जामताड़ा श्री अनिलसन लकड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने बिरसा हरित ग्राम योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त हेतु निर्देश दिया।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बागवानी को और बेहतर बनाने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 23- 24 के लिए लाभुक का चयन ,पौधों का रख रखाव एवं विभाग द्वारा दिए गए समय सीमा सारणी के अनुसार सारे कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया। योजना स्थल पर घेरना, जलकुंड एवं पुरानी योजनाओं में इंटरक्रॉपिंग करने हेतु लाभुकों को प्रोत्साहित करने हेतु भी जानकारी दी गई।
आयोजित कार्यशाला में परियोजना पदाधिकारी मनरेगा श्रीमती पूनम, एनआरएम एक्सपर्ट, श्री अजीत रजवार, जीआईएस मो० जुल्फीकार हुसैन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री टिंकू कुमार, श्रीप्रदीप टोप्पो, सहायक श्री संतोष सिन्हा श्री विपुल सिन्हा,सभी प्रखंडों के बीपीएम, सीएफपी के कर्मी ,आशा एनजीओ के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।
*∆ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस 2023 के आयोजन हेतु आहूत बैठक संपन्न*
*∆ वसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के एक ही दिन रहने के कारण प्रभात फेरी नहीं करने का लिया गया निर्णय*
*∆ गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान स्टेडियम एवं समाहरणालय में सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को मिला निर्देश*
*∆ विभिन्न विभागों के द्वारा निकाली जायेगी आकर्षक झांकी; उत्कृष्ट पैरेड और झांकी के चयन हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में चयन समिति गठित*
आज दिनांक 12.01.2023 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2023 के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
*विभिन्न बिंदुओं पर हुआ विमर्श*
बैठक में गणतंत्र दिवस के पूर्व तैयारियों, साफ सफाई, पैरेड, झांकी, मुख्य समारोह स्थल की रंगाई पुताई, झंडोतोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर उपायुक्त द्वारा अधिकारियों संग विमर्श किया गया।
*बैठक में सर्वसम्मति से झण्डोतोलन का समय निर्धारित किया गया जो इस प्रकार है :-*
● मुख्य कार्यक्रम स्थल, गांधी मैदान :- प्रातः 09:00 बजे
● समाहरणालय :- प्रातः 10:10 बजे
● पुलिस अधीक्षक कार्यालय :- प्रातः 10:15 बजे
● जिला परिषद :- प्रातः 10:25 बजे
● उपायुक्त न्यायालय :- प्रातः 10:55 बजे
● अनुमंडल कार्यालय :- प्रातः 11:00 बजे
● एस0डी0पी0ओ0 कार्यालय :- प्रातः 11:05 बजे
● साईबर थाना कार्यालय:- प्रातः 11:10
● वन प्रमंडल कार्यालय:- प्रातः 11:20
*पैरेड में शामिल प्लाटून 21 से 24 जनवरी तक करेंगे पूर्वाभ्यास*
वहीं पैरेड पूर्वाभ्यास के संबंध में बताया गया कि दिनांक 21 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक प्रत्येक दिन प्रातः 09 बजे पूर्वाह्न गांधी मैदान जामताड़ा में पैरेड रिहर्सल किया जायेगा। जिसमें नियमित जिला बल के 02 प्लाटून (महिला/पुरुष), आईआरबी, झिलुवा के एक प्लाटून होम गार्ड के 02 प्लाटून के अतिरिक्त सेंट एंथोनी स्कूल, डीएवी का एनसीसी, डीएन एकेडमी, सेंट जोसेफ स्कूल, एडवर्ड स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुलाडीह, आश्रम विद्यालय जामताड़ा, केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय जामताड़ा के एक एक प्लाटून भाग लेंगे। फाइनल पैरेड रिहर्सल दिनांक 24 जनवरी को संपन्न होगा। जिसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, समाज कल्याण, पीएचईडी, वन विभाग, कृषि (आत्मा), पुलिस, जेएसएलपीएस एवं परिवहन विभाग के द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा, इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*प्रभात फेरी का आयोजन नहीं होगा*
वहीं वसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के एक ही दिन रहने के कारण प्रभात फेरी नहीं करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी स्टेडियम एवं समाहरणालय में सभी आवश्यक तैयारी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, रंग रोगन, प्रतिमाओं की साफ सफाई, माल्यार्पण, गांधी मैदान में गड्ढों की भराई, पेयजल की व्यवस्था, साउंड सिस्टम की सुदृढ़ व्यवस्था, समुचित चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन दल की प्रतिनियुक्ति सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
*सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश*
वहीं उन्होंने गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के सभी प्रमुख सड़कों, गलियों और नालियों की साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा एवं आसपास की साफ-सफाई का भी निर्देश दिया। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय, नजारत उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पीएचइडी और भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए ससमय सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
वहीं झांकी एवं पैरेड में सम्मिलित टुकड़ियों/प्लाटूनो/विभागों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु उप विकास आयुक्त जामताड़ा की अध्यक्षता में चयन समिति को गठित किया गया।
*26 जनवरी को शराब व मांस मछली की बिक्री रहेगा बंद*
उत्पाद अधीक्षक जामताड़ा को 26 जनवरी 2022 के दिन शराब की आपूर्ति बंद रखने की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया। वहीं इस दिन सभी कसाई खाने/ मांस मछली की बिक्री दुकानें बंद रहेगी। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा एवं मिहिजाम को इसका अनुपालन का निर्देश दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी जामताड़ा एवं मिहिजाम को अपने-अपने क्षेत्र में शराब की आपूर्ति बंद रखने एवं मांस मछली की बिक्री की दुकानों को बंद रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिती*
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ एस के मिश्र, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुश्री आकांक्षा कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जहीर आलम, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार, पीएचईडी प्रमंडल श्री राहुल प्रियदर्शी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत श्री संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।
*=
*∆ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 15वें वित्त आयोग के माध्यम से प्राप्त स्वास्थ्य अनुदान के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न*
आज दिनांक 12.01.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 15वें वित्त आयोग के माध्यम से प्राप्त स्वास्थ्य अनुदान के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजनाओं के विभिन्न संरचनाओं के निर्माण एवं संचालन संबंधी कार्ययोजना पर विमर्श किया गया।
बैठक में उपायुक्त को बताया गया की दोनो वित्तीय वर्ष में भवनविहीन एचएससी में कार्य प्रोग्रेस में है। उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
वहीं बीपीएचयू में वित्तीय वर्ष 21- 22 में बताया गया कि नारायणपुर सीएचसी का ले आउट मिला है वहीं वित्तीय वर्ष 22-23 नाला को रखा गया है। वहीं इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा अर्बन एचडब्ल्यूसी, ह्यूमन रिसोर्स, पीएम एबीएचआईएम भवन विहिन एचएससी आदि के बारे में जानकारी ली गई।
वहीं उपायुक्त द्वारा 15 वें वित्त आयोग अनुदान राशि से क्या क्या कार्य कराए जाने हैं इसका विस्तृत प्रतिवेदन मांगे गए हैं साथ ही सिविल सर्जन को इस संबंध में अपने स्तर से बैठक करने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्र, डॉ निलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा श्री संजय कुमार, डीपीएम श्रीमति संगीता लुसीबाला एक्का सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
∆ *समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कृषि विभाग के ‘आत्मा’ शासकीय निकाय की बैठक संपन्न*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कृषि विभाग के ‘आत्मा’ शासकीय निकाय की बैठक आहूत की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 21-22 एवं 22-23 के दौरान हुए कई कार्य योजना सहित दलहन, तिलहन एवं मोटे अनाज कार्य योजना सहित अनुमंडल स्तर पर एग्री क्लिनिक की स्थापना हेतु एजेंसी/संस्था के चयन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी से विगत वित्तीय वर्ष के दौरान हुए विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। वहीं इस संबंध में एक समिति बनाने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में कई योजनाओं के घटनोत्तर स्वीकृति संबंधित विषयों पर उपायुक्त ने कहा कि जो भी कार्य आत्मा से हुए हैं। उसका प्रमाण पत्र देंगे ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए घटनोतर स्वीकृति प्रदान किया जा सके।
वहीं बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो किसान इजराइल से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए हैं उनके माध्यम से अन्य किसानों को प्रशिक्षित करवाएं ताकि अन्य किसानों को भी इसका लाभ मिले। वहीं उन्होंने कहा कि समय समय पर किसानों के साथ बैठक करें, उन्हें जागरूक करें एवं सभी योजनाओं से उन्हें अवगत कराएं ताकि किसान अपने जीविकोपार्जन को और सुदृढ़ कर सकें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय,अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री मनोज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रंजीत मंडल, एलडीएम श्री आर के बैठा, श्री गणेश कुमार, कृषक प्रतिनिधि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।