आज कुण्डहित प्रखंड के सिंह बाहिनी मंदिर के समिप बेनियाडांगाल मैदान में स्वामी विवेकानंद जी के 161 वा जन्म दिवस के शुभ अवसर एवं सोहराय पर्व के पावन अवसर पर पश्चिम बंगाल के मुक्त हस्त वेलफेयर सोसायटी एवं कुण्डहित के समाज सेवी राजु राय जी के तत्वावधान में हजारों आदिवासी समुदाय के बीच वनभोज का आयोजन किया गया।।
इसमें आदिवासी नृत्य के साथ साथ आदिवासी बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं पुरस्कार बितरण किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के अध्यक्ष श्रीमती राधारानी सोरेन ,बिशेष अतिथि के रुप मे बागडहरी जिला परिषद बंदना खांन,कुण्डहित के पुर्व जिला परिषद भजहरी मंडल, गौतम खांन उपस्थित थे।।
मौके पर उपस्थित सजल दास, भास्कर माजी,सन्तोष पाल,शुशील सोरेन, रक्षा नायक ।